कांकेर: कांकेर पुलिस ने मंगलवार को तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कांकेर के दो आरोपी और कोंडागांव के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने तेंदुए की खाल बरामद (Leopard skin recovered in Kanker) की है. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है.
तेंदुए की खाल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि आरोपी तेंदुए की खाल की ग्राहक की तलाश में थे. इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चारों आरोपी चढ़ गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंडरा गांव में तेंदुए का शिकार कर खाल बेचने की नीयत से आरोपी ग्राहक की तलाश में लगे हुए थे.
उन्होंने कहा कि कांकेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सिया राम भास्कर लेंडरा निवासी, शत्रुघन नेताम निवासी खडगांव विश्रामपुरी, राजेश सरोज निवासी भिरौद, अर्जुन सलाम निवासी गौरगांव केशकाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपियों के पास से बैग में रखा तेंदुआ का खाल बरामद किया गया है.