कांकेर: कोरोना के कहर से अब तक दूर रहे बस्तर में आखिरकार कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक 14 मई को मुंबई से लौटा था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला चिकित्सा अधिकारी जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.
युवक कलंगपुरी गांव का रहने वाला है, जिले में पहला कोरोना का मरीज मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. युवक को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है.
पढ़ें-सरगुजा: मैनपाट में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ से आया था युवक
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब कुल 67 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 126 केस सामने आए हैं, जिसमें से 59 मरीज ठीक हो चुके हैं. बालोद से 14, जांजगीर से 11, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 5, राजनांदगांव से 5 और रायगढ़ से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.