ETV Bharat / state

कांकेर: परलकोट में खेक्सी की खेती कर रहा ये किसान, हो रही लाखों की आमदनी

परलकोट के किसानों ने धान और मक्के की खेती के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी भी उगाई है. खेक्सी की खेती से किसान को करीब एक लाख रुपए का मुनाफा मिला है. किसान ने बताया कि पश्चिम बंगाल से खेक्सी का कांदा लाकर खेत में लगाने से फसल की पैदावार अच्छी होती है.

spine guard vegetable production in kanker
कांकेर के परलकोट में खेक्सी की खेती
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:36 PM IST

कांकेर: जिले के पखाजूंर क्षेत्र में परलकोट इलाके के किसान धान और मक्के की खेती के साथ ही सब्जियों की खेती भी करते हैं. युवा किसान अनुप मजूमदार ने अपने खेत में एक बीघा जमीन पर खेकसी की फसल लगाई है. खेक्सी की खेती से किसान को करीब एक लाख रुपए का मुनाफा मिला है. खेक्सी को अंग्रेजी में स्पाइन गार्ड भी कहा जाता है, क्योंकि इस सब्जी के बाहर के हिस्से में कांटानुमा आकार बने होते हैं.

कांकेर के परलकोट में खेक्सी की खेती

परलकोट के किसानों ने धान और मक्के की खेती के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी भी उगाई है. किसान अनुप ने करीब एक डिसमिल जमीन में खेक्सी की खेती की और उसे 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होलसेल में बेचा. चिल्हर सब्जी विक्रेता इसे बाजार में 40 रुपए किलो की दर से बेचते हैं. पहले इसी खेक्सी को बाजारों में करीब 100 रुपए तक बेचा जाता था.

spine guard vegetable production in kanker
खेक्सी की खेती

पश्चिम बंगाल से लाया जाता है खेक्सी का कांदा

अनूप ने बताया कि खेक्सी की खेती के लिए खेक्सी का कांदा लगाना पड़ता है. कांदे से ही खेक्सी का पौधा निकलता है और लता बनकर फैलता है. किसान ने बताया कि पश्चिम बंगाल से खेक्सी का कांदा लाकर खेत में लगाने से फसल की पैदावार अच्छी होती है. रोजाना सुबह खेक्सी के नर फूल को तोड़कर मादा फूल से क्रॉसिंग प्रक्रिया की जाती है, ताकि मादा फूल के साथ जो खेक्सी का फल लगा होता है वह सूखकर गिर न जाए. किसान ने बताया कि खेक्सी के खेत में सिर्फ पुरूषों को आने की इजाजत होती है, महिलाओं का आना यहां मना होता है.

spine guard vegetable production in kanker
पश्चिम बंगाल से लाया जाता है खेक्सी का कांदा

लोगों को सस्ते में मिलती है खेक्सी

किसान के मुताबिक पहले परलकोट के बाजारों में बाहर से खेक्सी मंगाई जाती थी. सब्जी व्यापारी इसे ज्यादा दाम में बेचा करते थे. आज जब परलकोट के किसान खुद खेक्सी की खेती कर रहे हैं, तो यहां रहने वाले लोगों को खेक्सी की सब्जी आसानी से मिल जाती है.

पढ़ें- धान और सब्जी की फसल पर कीट का प्रकोप, किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें

परलकोट क्षेत्र के किसान आज आधुनिक तकनीक से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिन सब्जियों का उत्पादन इस क्षेत्र में नहीं हो सकता उसे भी उगाकर ये किसान लाखों कमा रहे हैं. किसान अनुप ने ये उदाहरण पेश किया है कि कम से कम जमीन में भी खेती पर मेहनत कर ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.

कांकेर: जिले के पखाजूंर क्षेत्र में परलकोट इलाके के किसान धान और मक्के की खेती के साथ ही सब्जियों की खेती भी करते हैं. युवा किसान अनुप मजूमदार ने अपने खेत में एक बीघा जमीन पर खेकसी की फसल लगाई है. खेक्सी की खेती से किसान को करीब एक लाख रुपए का मुनाफा मिला है. खेक्सी को अंग्रेजी में स्पाइन गार्ड भी कहा जाता है, क्योंकि इस सब्जी के बाहर के हिस्से में कांटानुमा आकार बने होते हैं.

कांकेर के परलकोट में खेक्सी की खेती

परलकोट के किसानों ने धान और मक्के की खेती के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी भी उगाई है. किसान अनुप ने करीब एक डिसमिल जमीन में खेक्सी की खेती की और उसे 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होलसेल में बेचा. चिल्हर सब्जी विक्रेता इसे बाजार में 40 रुपए किलो की दर से बेचते हैं. पहले इसी खेक्सी को बाजारों में करीब 100 रुपए तक बेचा जाता था.

spine guard vegetable production in kanker
खेक्सी की खेती

पश्चिम बंगाल से लाया जाता है खेक्सी का कांदा

अनूप ने बताया कि खेक्सी की खेती के लिए खेक्सी का कांदा लगाना पड़ता है. कांदे से ही खेक्सी का पौधा निकलता है और लता बनकर फैलता है. किसान ने बताया कि पश्चिम बंगाल से खेक्सी का कांदा लाकर खेत में लगाने से फसल की पैदावार अच्छी होती है. रोजाना सुबह खेक्सी के नर फूल को तोड़कर मादा फूल से क्रॉसिंग प्रक्रिया की जाती है, ताकि मादा फूल के साथ जो खेक्सी का फल लगा होता है वह सूखकर गिर न जाए. किसान ने बताया कि खेक्सी के खेत में सिर्फ पुरूषों को आने की इजाजत होती है, महिलाओं का आना यहां मना होता है.

spine guard vegetable production in kanker
पश्चिम बंगाल से लाया जाता है खेक्सी का कांदा

लोगों को सस्ते में मिलती है खेक्सी

किसान के मुताबिक पहले परलकोट के बाजारों में बाहर से खेक्सी मंगाई जाती थी. सब्जी व्यापारी इसे ज्यादा दाम में बेचा करते थे. आज जब परलकोट के किसान खुद खेक्सी की खेती कर रहे हैं, तो यहां रहने वाले लोगों को खेक्सी की सब्जी आसानी से मिल जाती है.

पढ़ें- धान और सब्जी की फसल पर कीट का प्रकोप, किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें

परलकोट क्षेत्र के किसान आज आधुनिक तकनीक से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिन सब्जियों का उत्पादन इस क्षेत्र में नहीं हो सकता उसे भी उगाकर ये किसान लाखों कमा रहे हैं. किसान अनुप ने ये उदाहरण पेश किया है कि कम से कम जमीन में भी खेती पर मेहनत कर ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.