कांकेर : प्रदेश सरकार जहां बिजली बिल हाफ करके वाहवाही लूट रही है. वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग बिजली भी हाफ होने से परेशान हैं. पिछले करीब एक महीने से रोजाना डेढ़ से दो घंटे बिजली कटौती होने से सवाल पैदा होने लगा है कि, क्या सरकार ने बिल के साथ-साथ बिजली भी हाफ कर दी है.
बिजली व्यवस्था का इतना बुरा हाल सालों बाद देखने को मिला है, शहर में आए दिन डेढ़ से दो घंटे बिजली सेवा बाधित हो रही है, जिससे भीषण गर्मी में लोग हलकान हो रहे हैं. वहीं बिजली विभाग पूरे मामले पर सफाई देता नजर आ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि, 'मानसून के पहले मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन बिजली बंद कर सुधार कार्य किए जा रहे हैं'.
अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश
वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. शहर के अधिकांश हिस्सों में रोजाना दोपहर बिजली कटौती की जा रही है. इस अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. भले ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बिजली को लेकर बैठकों में कड़ा रुख अपना कर बिजली सेवा दुरुस्त करने की चेतवानी अधिकरियों को दे रहे हैं, लेकिन इसका असर अब तक अधिकरियों पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है.
लो वोल्टेज से लोग परेशान
बिजली बंद से तो लोग परेशान हैं ही, इसके आलावा लो वोल्टेज भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. शहर के जनकपुरवार्ड, शांति नगर, बरदेभाटा में लो वोल्टेज के चलते लोग परेशान हैं. लो वोल्टेज के कारण भीषण गर्मी में लोगों को कूलर की हवा भी नसीब नहीं हो रही है. वहीं बिजली विभाग का कहना है कि, 'जिन-जिन वार्डों में ये दिक्कत है वहां काम शुरू कर दिए गए हैं जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी'.
बिजली गुल होने से व्यवसाय भी प्रभावित
रोजाना बिजली गुल होने से कुछ व्यपारियों के व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं. इंटरनेट कैफे का काम करने वाले चुनेश्वर जैन ने बताया कि, 'रोजाना बिजली बंद हो रही है. इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. रोजाना लोग ऑनलाइन आवेदन, फोटो कॉपी जैसे कार्य के लिए आते हैं, लेकिन कई बार बिजली बंद होने से काम नहीं हो पाता है, जिसका असर व्यवसाय पर पड़ता है'. उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जब से प्रदेश में नई सरकार आई है इनकी कार्य प्रणाली समझ से परे है'. प्रदीप राजपूत ने कहा कि, 'बिजली बिल के साथ-साथ बिजली भी हाफ कर दी गई है ये कहना गलत नहीं होगा, रोजाना बिजली बंद होने से काम प्रभावित होता है साथ ही भीषण गर्मी में लोग परेशान भी हो रहे हैं'.
मेन्टेनेंस के चलते बंद की जा रही बिजली: कनिष्ठ यंत्री
बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री एलएन कंवर का कहना है कि, 'मानसून पूर्व मेंटेनेंस के चलते बिजली बंद की जा रही है', लेकिन इस बात का जवाब वे नहीं दे पा रहे हैं कि मेंटेनेंस के चलते रोज कैसे बिजली बंद हो रही है. ये काम तो तय अवधि में अलग-अलग क्षेत्रों में करने होते हैं, लेकिन यहां तो शहर के मध्य ही रोज बिजली गुल हो रही है और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.