कांकेर: 7 तारीख को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान कराने के लिए हर संभव कोशिशों में जुटा है. पुलिस जहां लगातार चौक चौराहों पर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है वहीं आयोग के अधिकारी भी बैंक से लेकर डिजिटल करेंसी तक के ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में जिले के रिटर्निंग अधिकारी ने उड़न दस्ते की टीम के साथ एक वाहन को पकड़ा है. पकड़े गए वाहन से टीम को डेढ़ लाख रुपए की कीमत का कपड़ा मिला है. शक जताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कोई राजनीतिक दल कपड़े बांटकर लोकतंत्र के महापर्व को प्रभावित कर सकता है.
चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश: चुनाव अधिकारियों के मुताबिक उनको खबर मिली थी कि एक गाड़ी जो सिंगारभाट चौक की ओर से आ रही है उसमें कुछ आपत्तिजनक सामान लाया जा रहा है. सूचना के बाद चुनाव आयोग की उड़नदस्ता टीम ने गाड़ी को रुकवाया और उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी से 50 हजार के स्वेटर और 70 हजार के ऊनी जैकेट सहित कई गर्म कपड़ों की खेप बरामद की. पकड़े गए कपड़ों की अनुमानित कीमत जांच टीम ने 1 लाख 50 हजार बताई है. पुलिस और आयोग की टीम गाड़ी के ड्राइवर से ये पूछताछ कर रही है कि जो सामान पकड़ा गया है वो किसका है और कहां ले जाया जा रहा था.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया सामान: हालाकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि पकड़ा गया सामान चुनाव में गांव वालों को बांटने के लिए लाया गया था या फिर ये सामान किसी व्यापारी का है, ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. पर इतना तय है कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए तमाम वो उपाए कर रही है जो जरूरी है.