ETV Bharat / state

कांकेर में हाथी से संघर्ष कर बुजुर्ग ने बचाई अपनी जान

elephant attacks elderly in kanker कांकेर में हाथी ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बुजुर्ग ने हाथी से खुद को बचाने काफी संघर्ष किया तब जाकर उसकी जान बच सकी. बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. Kanker news

कांकेर में हाथी से संघर्ष
हाथी ने बुजुर्ग पर किया हमला
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:23 AM IST

कांकेर: जिले में कई महीनों से कांकेर, धमतरी व बालोद जिले में घूम रहे दो दंतैल हाथियों ने जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के बाबू कोहका में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हालांकि ग्रामीण की चतुराई से उसकी जान बच गई. लेकिन करीबपांच मिनट के संघर्ष में ग्रामीण को चोटें लगी हैं. जिसका कांकेर में इलाज चल रहा है.Elderly saved his life by fighting an elephant

कांकेर में हाथी से संघर्ष: बताया जा रहा है कि हाथी के हमले से बचने ग्रामीण पांच मिनट तक संघर्ष करता रहा. इस दौरान हाथी के पैर से स्वयं को कुचलने से बचाने जमीन पर लेटकर कई बार उलट पुलट करता रहा. आखिरकार संघर्ष के बाद वह अपनी जान बचाने में सफल रहा. ग्रामीण के ऊपर हमला करने के बाद दोनों हाथी अरौद, कोटेला होते हुए हल्बा की तरफ आगे बढ़ गए है. पूरे महानदी परिक्षेत्र में लोगों में दहशत बनी हुई है. जिस पर वन विभाग का अमला नजर बनाए रखा है.

हाथी के हमले से घायल ग्रामीण भैयाराम उम्र 65 वर्ष निवासी बाबू कोहका ने बताया कि "वह खेत में धान भारा बांध रहा था तभी दो हाथी उसके करीब आये जिससे वह भागने लगा तो एक हाथी उस पर हमला कर दिया. लेकिन उलट-पलट कर हाथी के पैर को अपने शरीर पर नहीं लगने दिया और करीब 5 मिनट के संघर्ष बाद हाथी वहां से चला गया.

कांकेर: जिले में कई महीनों से कांकेर, धमतरी व बालोद जिले में घूम रहे दो दंतैल हाथियों ने जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के बाबू कोहका में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हालांकि ग्रामीण की चतुराई से उसकी जान बच गई. लेकिन करीबपांच मिनट के संघर्ष में ग्रामीण को चोटें लगी हैं. जिसका कांकेर में इलाज चल रहा है.Elderly saved his life by fighting an elephant

कांकेर में हाथी से संघर्ष: बताया जा रहा है कि हाथी के हमले से बचने ग्रामीण पांच मिनट तक संघर्ष करता रहा. इस दौरान हाथी के पैर से स्वयं को कुचलने से बचाने जमीन पर लेटकर कई बार उलट पुलट करता रहा. आखिरकार संघर्ष के बाद वह अपनी जान बचाने में सफल रहा. ग्रामीण के ऊपर हमला करने के बाद दोनों हाथी अरौद, कोटेला होते हुए हल्बा की तरफ आगे बढ़ गए है. पूरे महानदी परिक्षेत्र में लोगों में दहशत बनी हुई है. जिस पर वन विभाग का अमला नजर बनाए रखा है.

हाथी के हमले से घायल ग्रामीण भैयाराम उम्र 65 वर्ष निवासी बाबू कोहका ने बताया कि "वह खेत में धान भारा बांध रहा था तभी दो हाथी उसके करीब आये जिससे वह भागने लगा तो एक हाथी उस पर हमला कर दिया. लेकिन उलट-पलट कर हाथी के पैर को अपने शरीर पर नहीं लगने दिया और करीब 5 मिनट के संघर्ष बाद हाथी वहां से चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.