कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बीच कांकेर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. शनिवार सुबह डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ये नक्सली चुनावी माहौल को बिगाड़ने की फिराक में थे और चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे.
डीआरजी के जवान और नक्सलियों में मुठभेड़: दरअसल, कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के गोमे केसकोड़ी के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. यहां पहले से ही नक्सली घात लगाए हुए थे. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इस पर जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान नक्सली भाग खड़े हुए. सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी जवानों ने घटनास्थल से जब्त किया है.
चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली: इस बारे में ईटीवी भारत ने कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केसोकोड़ी, गोमे और उसके आसपास के क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना जवानों को मिली थी. क्षेत्र के जंगल मे कंपनी नम्बर 5 की मौजूदगी थी. चुनाव से पहले ये बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के बाद डीआरजी के जवान वहां पहुंचे तो नक्सली पहले से ही घात लगाए हुए थे. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी हमला करना शुरू किया. इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों का शव मिला. साथ ही भारी संख्या में हथियार मौके से बरामद किया गया. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है.
बता दें कि घटना के बाद सर्चिंग के दौरान 2 वर्दीधारी नक्सलियों का शव, 1 इंसास रायफल, 1 भरमार रायफल और भारी मात्रा में नक्सली हथियार बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मृत नक्सली की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.