ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शराबखोर मास्टर: कलम की जगह हाथ में दारू की बोतल लेकर आता था स्कूल, नशा उतरने से पहले गटक जाता था पूरी शराब - बच्चों की पिटाई

कांकेर में शराबी शिक्षक (drunk teacher) को डीएम ने सस्पेंड किया (DM suspended) है. यह शिक्षक आए दिन स्कूल में शराब के नशे में आता था (used to get drunk in school). बच्चों की पिटाई करता था. कई बार हाथ में दारू की बोतल लेकर पहुंचता था और नशा उतरने से पहले ही पूरी शराब को गटक लेता था. डीएम ने लोगों की शिकायत पर यह पूरी कार्रवाई की.

drug addict teacher suspended in kanker
कांकेर में नशे का आदी शिक्षक सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:25 PM IST

कांकेरः जिले के चारामा ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शराबी शिक्षक पंकज उइके शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं. शराब के नशे में पढ़ने वाले बच्चों को गाली-गलौज देते हैं. बेवजह पिटाई करते हैं. इनमें से कई बच्चों को चोटें भी आई हैं.

इसकी पुष्टि होने के बाद डीएम ने इस शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक शराब के इतने आदि हैं कि शराब की बोतल हाथ में लेकर स्कूल आते हैं. जब नशा कम होने लगता है तो शाला परिसर के आस-पास शराब पीते हैं.

कांकेर में नशे का आदी शिक्षक सस्पेंड

शराब के नशे में पहुंचे थे पहुंचे थे स्कूल

कांकेर में नशेड़ी शिक्षक की शिकायत (Complaint of drug addict teacher in Kanker) बच्चों ने प्राचार्य से कई बार किया. इस मामले में प्राचार्य का कहना है शिक्षक द्वारा शराब पीने की शिकायत चारामा बीईओ कोसरे को पिछले एक वर्षों से कर रही. मामले का उजागर तब हुआ जब शुक्रवार को स्कूल के द्वारा पालक बालक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नशे की हालात में शिक्षक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

शिक्षक को नशे की हालत में देख उपस्थित सभी पालक दंग रह गए. शिक्षक शराब के नशे में इतना धुत्त थे कि वह कुर्सी पर ही सो गए. नौबत यह भी आ गई कि पालकों के द्वारा शिक्षक को उठाकर गाड़ी में बिठाया गया. इसकी जानकारी पालक-बालक समिति के अध्यक्ष द्वारा चारामा थाना और चारामा बीईओ को दिया गया.

आईपी क्लब में दहशत फैलाने फायरिंग करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज

शनिवार की सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के कार्यकर्ता शाला पहुंचे और बच्चों के साथ धरना पर बैठ गए. उनका कहना था कि तत्काल शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की जाय. नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. धरने की जानकारी मिलते ही चारामा पुलिस और तहसीलदार शाला पहुंचे. 1 घंटे के अंदर शराबी शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में नशे में धुत्त मिले शिक्षक पंकज उइके को कलेक्टर चन्दन कुमार ने किया निलंबित कर दिया है।

कांकेरः जिले के चारामा ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शराबी शिक्षक पंकज उइके शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं. शराब के नशे में पढ़ने वाले बच्चों को गाली-गलौज देते हैं. बेवजह पिटाई करते हैं. इनमें से कई बच्चों को चोटें भी आई हैं.

इसकी पुष्टि होने के बाद डीएम ने इस शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक शराब के इतने आदि हैं कि शराब की बोतल हाथ में लेकर स्कूल आते हैं. जब नशा कम होने लगता है तो शाला परिसर के आस-पास शराब पीते हैं.

कांकेर में नशे का आदी शिक्षक सस्पेंड

शराब के नशे में पहुंचे थे पहुंचे थे स्कूल

कांकेर में नशेड़ी शिक्षक की शिकायत (Complaint of drug addict teacher in Kanker) बच्चों ने प्राचार्य से कई बार किया. इस मामले में प्राचार्य का कहना है शिक्षक द्वारा शराब पीने की शिकायत चारामा बीईओ कोसरे को पिछले एक वर्षों से कर रही. मामले का उजागर तब हुआ जब शुक्रवार को स्कूल के द्वारा पालक बालक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नशे की हालात में शिक्षक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

शिक्षक को नशे की हालत में देख उपस्थित सभी पालक दंग रह गए. शिक्षक शराब के नशे में इतना धुत्त थे कि वह कुर्सी पर ही सो गए. नौबत यह भी आ गई कि पालकों के द्वारा शिक्षक को उठाकर गाड़ी में बिठाया गया. इसकी जानकारी पालक-बालक समिति के अध्यक्ष द्वारा चारामा थाना और चारामा बीईओ को दिया गया.

आईपी क्लब में दहशत फैलाने फायरिंग करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज

शनिवार की सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के कार्यकर्ता शाला पहुंचे और बच्चों के साथ धरना पर बैठ गए. उनका कहना था कि तत्काल शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की जाय. नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. धरने की जानकारी मिलते ही चारामा पुलिस और तहसीलदार शाला पहुंचे. 1 घंटे के अंदर शराबी शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में नशे में धुत्त मिले शिक्षक पंकज उइके को कलेक्टर चन्दन कुमार ने किया निलंबित कर दिया है।

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.