ETV Bharat / state

धनतेरस दिवाली पर कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

कांकेर में दिवाली पर एसपी शलभ सिन्हा ने नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. वह खुद मोटरसाइकिल चलाकर कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.

एसपी शलभ सिन्हा का निरीक्षण
एसपी शलभ सिन्हा का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:48 PM IST

कांकेर: दीपावली और धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात किया. इस दौरान क्षेत्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यों का जायजा भी उन्होंने लिया है. पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के ग्राम मर्दापोटी, इरादाह,मर्रापी, कलमुच्चे, गुमझीर पूसाघाटी, मल्लाजकुडुम क्षेत्र का दौरा किया. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर लोगों से चर्चा की और उन्हें दीपावली और धनतेरस की बधाई दी. धनतेरस त्योहार के दिन जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने गांव में उपस्थित पाकर ग्रामीण जन खुश हो गए.

यह भी पढ़ें: Reservation deduction case in Chhattisgarh सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर स्टे देने से इनकार, याचिकाकर्ता ने सरकार को भेजा नोटिस

शलभ सिन्हा ने ग्रामीणों से की चर्चा: ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से जम कर संवाद किया. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना. उनकी समस्याएं जानी तथा यथा संभव ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांकेर पुलिस हमेशा उनकी सहायता को तैयार है.

SP शलभ सिन्हा एक साल पहले तब सुर्खियों में आए थे. जब वह नक्सलगढ़ में पहुंचे. जिस जगह पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों को फूंका था. उसी जगह जली हुई वाहनों के आगे SP ने चश्मा पहन कर बुलेट खड़ी की और उस पर बैठ गए. एसपी ने अपने अंदाज में नक्सलियों को टशन दिखाया है. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अब तो सड़क यहीं बनेगी. सड़क निर्माण में सुरक्षा दी जाएगी. इसी जगह वर्दीधारी नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी कर खुद की तस्वीर शूट करवाई थी.

कांकेर: दीपावली और धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात किया. इस दौरान क्षेत्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यों का जायजा भी उन्होंने लिया है. पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के ग्राम मर्दापोटी, इरादाह,मर्रापी, कलमुच्चे, गुमझीर पूसाघाटी, मल्लाजकुडुम क्षेत्र का दौरा किया. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर लोगों से चर्चा की और उन्हें दीपावली और धनतेरस की बधाई दी. धनतेरस त्योहार के दिन जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने गांव में उपस्थित पाकर ग्रामीण जन खुश हो गए.

यह भी पढ़ें: Reservation deduction case in Chhattisgarh सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर स्टे देने से इनकार, याचिकाकर्ता ने सरकार को भेजा नोटिस

शलभ सिन्हा ने ग्रामीणों से की चर्चा: ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से जम कर संवाद किया. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना. उनकी समस्याएं जानी तथा यथा संभव ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांकेर पुलिस हमेशा उनकी सहायता को तैयार है.

SP शलभ सिन्हा एक साल पहले तब सुर्खियों में आए थे. जब वह नक्सलगढ़ में पहुंचे. जिस जगह पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों को फूंका था. उसी जगह जली हुई वाहनों के आगे SP ने चश्मा पहन कर बुलेट खड़ी की और उस पर बैठ गए. एसपी ने अपने अंदाज में नक्सलियों को टशन दिखाया है. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अब तो सड़क यहीं बनेगी. सड़क निर्माण में सुरक्षा दी जाएगी. इसी जगह वर्दीधारी नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी कर खुद की तस्वीर शूट करवाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.