कांकेर: कांकेर डाक विभाग से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां डाक विभाग के एक अधिकारी पर महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप लगा है. डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक पर अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला कर्मचारी के घर में घुसकर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत का आरोप: पीड़ित महिला की तरफ से कांकेर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि जब वह ज्वाइनिंग लेटर लेने अधिकारी के पास गई तो उसके साथ आरोपी अधिकारी ने हाथ पकड़कर छेड़खानी की. अधिकारी की गंदी बात यहीं खत्म नहीं हुई महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसके घर तक पहुंच गया और घर के अंदर उससे जबरदस्ती करने लगा.
महिला ने शोर मचाया: महिला के घर पर डाक विभाग का संभागीय अधिकारी पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इस घटना के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस पड़ोस के लोग इक्टठा हो गए.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या!
"अधिकारी साथ में सोने के लिए कहता था": पीड़िता ने बताया कि डाक विभाग का संभागीय अधिकारी उसे पैसे देकर सोने के लिए बार बार कहता था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. कांकेर की एसडीओपी चित्रा वर्मा ने बताया कि "महिला की शिकायत पर डाक विभाग के उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डाक विभाग का अधिकारी महिला पर पहले से बुरी नजर रखता था".