ETV Bharat / state

Kanker Crime News: कांकेर में नाबालिग ने पिता की शिकायत थाने में की - kanker crime news

Father beat up minor daughter in Kanker: कांकेर में एक पिता शराब के नशे में घर पहुंचा और नाबालिग बेटी की पिटाई करने लगा. छोटी उम्र लेकिन पढ़ी लिखी होने के कारण लड़की ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म को सहना ठीक नहीं समझा और सीधे थाने पहुंच गई. शराबी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. kanker crime news

daughter complained against father in kanker
कांकेर कोतवाली में बेटी ने पिता की शिकायत की
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:12 PM IST

कांकेर: कांकेर जिले में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेहरमी से पिटाई कर दी. शराब के नशे में घुत होकर पिता कर पहुंचा और अपनी बेटी को पीटने लगा. किसी तरह जान बचाकर नाबालिग कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस मामले में मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

(daughter complained against father in kanker )

ये है पूरा मामला: कांकेर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में शराब के नशे में टुन्न होकर पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को लकड़ी से पीटना शुरू कर दिया. पिता के हमले से बचकर नाबालिग पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया. पीड़ित नाबालिग ने बताया " मैं चाचा-चाची के साथ रहती हूं. चाची से चोटी बनवा रही थी उसी दौरान मेरे पिता शराब के नशे में पहुंचे और जलाऊ लकड़ी का चिरान लेकर मारपीट शुरू कर दी. चाची ने मारपीट से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागी. "

Raipur Crime News: "पिता जी हर रोज करते थे बहस इसलिए मार डाला"

पुलिस ने की कार्रवाई: कांकेर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग के हाथों में चोट के निशान है. (chhattisgarh news)

कांकेर: कांकेर जिले में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेहरमी से पिटाई कर दी. शराब के नशे में घुत होकर पिता कर पहुंचा और अपनी बेटी को पीटने लगा. किसी तरह जान बचाकर नाबालिग कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस मामले में मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

(daughter complained against father in kanker )

ये है पूरा मामला: कांकेर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में शराब के नशे में टुन्न होकर पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को लकड़ी से पीटना शुरू कर दिया. पिता के हमले से बचकर नाबालिग पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया. पीड़ित नाबालिग ने बताया " मैं चाचा-चाची के साथ रहती हूं. चाची से चोटी बनवा रही थी उसी दौरान मेरे पिता शराब के नशे में पहुंचे और जलाऊ लकड़ी का चिरान लेकर मारपीट शुरू कर दी. चाची ने मारपीट से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागी. "

Raipur Crime News: "पिता जी हर रोज करते थे बहस इसलिए मार डाला"

पुलिस ने की कार्रवाई: कांकेर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग के हाथों में चोट के निशान है. (chhattisgarh news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.