ETV Bharat / state

खतरनाक प्रशिक्षण लेकर नक्सलियों से लोहा ले रही 454 महिला कमांडो - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

कांकेर के जंगलवार कॉलेज में महिला कमांडो को खतरनाक प्रशिक्षण देकर नक्सलियों से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. अब तक यहां से 454 महिला कमांडो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
खतरनाक प्रशिक्षण लेकर नक्सलियों से लोहा ले रही 454 महिला कमांडो
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:53 AM IST

कांकेर: प्रदेश के पहले सैनिक प्रशिक्षण केंद्र जंगलवार कॉलेज में पिछले 13 सालों से पुरुष जवानों के साथ महिला कमांडो प्रशिक्षण ले रही है. यहां महिलाएं जवानों से किसी भी प्रशिक्षण में पीछे नहीं है. खतरनाक प्रशिक्षण भी कुशलता के साथ ले रही हैं. अब तक किसी भी मोर्चा में महिला कमांडो फेल नहीं हुई है. यहां अभी तक करीब 454 महिला कमांडो प्रशिक्षण लेकर नक्सलियों के साथ लोहा लेने के लिए बीहड़ जंगलों में तैनात की गई है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
पुरुष जवानों जैसी ही ट्रेनिंग महिला कमांडो को भी

13 सालों से महिला कमांडो को दी जा रही ट्रेनिंग

जंगलवार के ब्रिगेडियर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 13 सालों से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उनके स्टेंडर्स में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाती है. उन्हें भी वैसा ही प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे पुरुष जवानों को दिया जाता है. जिस तरह नक्सलियों में 40 प्रतिशत महिला नक्सली शामिल होती है. वैसे ही उन नक्सलियों से लोहा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की महिला कमांडो को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण जंगलवार कॉलेज में चल रहा है. जहां 500 से ज्यादा महिलाएं प्रशिक्षित होकर बीहड़ जंगलों में सेवा दे रही है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
टोपी उछालती महिला कमांडो
Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
जंगलवार कॉलेज में ट्रेनिंग लेती महिला कमांडो

Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

महिला कमांडो को भी पुरुष जवानों जैसी ट्रेनिंग

जंगलवार कॉलेज में 2007 में महिलाओं का बैच पहली बार शुरू किया गया था. CRPF और सेना का प्रशिक्षण अभी-अभी शुरू किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं को मार्गदर्शन दिया. साथ ही ये भी बताया कि वे किसी से भी कम नहीं है. एक पुरुष जितना ताकतवर है उतनी ही ताकतवर महिलाएं भी है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा सहनशील है. महिलाओं को एके 47 राइफल चलाना, जंगलों में कैंप लगाना, नक्सली कैंप को ध्वस्त करना, नक्सलियों का पीछा करना महिला कमांडो को सिखाया जा रहा है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
हम किसी से कम नहीं

कांकेर: प्रदेश के पहले सैनिक प्रशिक्षण केंद्र जंगलवार कॉलेज में पिछले 13 सालों से पुरुष जवानों के साथ महिला कमांडो प्रशिक्षण ले रही है. यहां महिलाएं जवानों से किसी भी प्रशिक्षण में पीछे नहीं है. खतरनाक प्रशिक्षण भी कुशलता के साथ ले रही हैं. अब तक किसी भी मोर्चा में महिला कमांडो फेल नहीं हुई है. यहां अभी तक करीब 454 महिला कमांडो प्रशिक्षण लेकर नक्सलियों के साथ लोहा लेने के लिए बीहड़ जंगलों में तैनात की गई है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
पुरुष जवानों जैसी ही ट्रेनिंग महिला कमांडो को भी

13 सालों से महिला कमांडो को दी जा रही ट्रेनिंग

जंगलवार के ब्रिगेडियर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 13 सालों से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उनके स्टेंडर्स में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाती है. उन्हें भी वैसा ही प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे पुरुष जवानों को दिया जाता है. जिस तरह नक्सलियों में 40 प्रतिशत महिला नक्सली शामिल होती है. वैसे ही उन नक्सलियों से लोहा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की महिला कमांडो को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण जंगलवार कॉलेज में चल रहा है. जहां 500 से ज्यादा महिलाएं प्रशिक्षित होकर बीहड़ जंगलों में सेवा दे रही है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
टोपी उछालती महिला कमांडो
Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
जंगलवार कॉलेज में ट्रेनिंग लेती महिला कमांडो

Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

महिला कमांडो को भी पुरुष जवानों जैसी ट्रेनिंग

जंगलवार कॉलेज में 2007 में महिलाओं का बैच पहली बार शुरू किया गया था. CRPF और सेना का प्रशिक्षण अभी-अभी शुरू किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं को मार्गदर्शन दिया. साथ ही ये भी बताया कि वे किसी से भी कम नहीं है. एक पुरुष जितना ताकतवर है उतनी ही ताकतवर महिलाएं भी है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा सहनशील है. महिलाओं को एके 47 राइफल चलाना, जंगलों में कैंप लगाना, नक्सली कैंप को ध्वस्त करना, नक्सलियों का पीछा करना महिला कमांडो को सिखाया जा रहा है.

Dangerous training is given to women commandos at Junglewar College in Kanker
हम किसी से कम नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.