कांकेर : बारिश की वजह से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. सड़कों की धूल से परेशान नागरिकों के लिए सड़क का रिपेयर होना एक राहत लेकर आया है. सड़क के मेकओवर के लिए फंड नहीं होने की वजह से फिलहाल इन पर पैचवर्क किया जा रहा है. जिसके लिए 45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए माकड़ी से लेकर सिंगारभाट तक बाईपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने मेकओवर के लिए फंड नहीं दिया है.
राज्य सरकार को हैंडओवर होने के बाद होगा मेकओवर
कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी का कहना है कि सड़क के पूरे मेकओवर के लिए केंद्र सरकार को खत लिखा गया था, जो बाईपास का हवाला देकर खारिज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही माकड़ी से लेकर सिंगारभाट तक 8 किलोमीटर की सड़क राज्य सरकार को हैंडओवर हो जाएगी. फिलहाल यह सड़क एनएच विभाग के पास है. राज्य सरकार के पास आते ही प्रदेश सरकार इसका मेकओवर करेगी.