ETV Bharat / state

कांकेर में PMGSY से बनी 3 करोड़ की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

कांकेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बुरा हाल है.पांच माह पहले ही बनकर तैयार हुई माकड़ी खूना से नारा तक साढ़े सात किमी सड़क पहली बारिश में ही खस्ताहाल हो गई है. जिला प्रशासन लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय गढ्ढों की मरम्मत करने का निर्देश दिया हैं.

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:56 PM IST

Corruption slur in construction of PMGSY road
कांकेर में सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

कांकेर: केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का जिले के अफसरों ने बंदरबांट कर रखा है. पांच माह पहले ही बनकर तैयार हुई माकड़ी खूना से नारा तक साढ़े सात किमी सड़क (Corruption slur in construction of PMGSY road) पहली बारिश भी नहीं झेल पा रही है. सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार पहले सड़क की स्थिति अच्छी थी. नई सड़क बनने के बाद स्थिति और खराब हो गई है.

कांकेर में सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

3.24 करोड़ की लागत से बनी है सड़क: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग (PMGSY) ने माकड़ी खूना से नारा तक 7.50 किलोमीटर सड़क निर्माण इसी वर्ष पांच माह पहले किया है. सड़क 3.24 करोड़ की लागत से बनी है. जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश शुरू हुई. जिसके बाद से सड़क की स्थिति खराब होने लगी है. सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. माकड़ी खूना से बागोडार कांकेर तक बारिश के कारण उखड़ गया है. माकड़ी नारा सड़क का डामर रोड बगरूम पारा तक ढ़ाई किमी सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है. कई जगह डामर की परत उखड़ गई है. सड़क में दरार के साथ गड्ढे हो गए हैं. सड़क का निर्माण 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. सड़क निर्माण काम बाफना कंस्ट्रक्शन दुर्ग ने कराया. लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण कुछ माह में सड़क खराब होना शुरू हो गई. निर्माण एजेंसी बाफना कंस्ट्रक्शन ने खराब सड़क की मरम्मत करनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : कांकेर के बुरगी नाले में बहा युवक

कार्यवाही करने के बजाय करा रहे गढ्ढों की मरम्मत: कांकेर जिला प्रशासन ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय गढ्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर द्वारा निर्माण विभाग की बैठक लेकर 01 सप्ताह के भीतर सड़क के गढ्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उक्त मार्ग के गड्ढे का मरम्मत कार्य शुरू करने कहा है.

कांकेर: केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का जिले के अफसरों ने बंदरबांट कर रखा है. पांच माह पहले ही बनकर तैयार हुई माकड़ी खूना से नारा तक साढ़े सात किमी सड़क (Corruption slur in construction of PMGSY road) पहली बारिश भी नहीं झेल पा रही है. सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार पहले सड़क की स्थिति अच्छी थी. नई सड़क बनने के बाद स्थिति और खराब हो गई है.

कांकेर में सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

3.24 करोड़ की लागत से बनी है सड़क: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग (PMGSY) ने माकड़ी खूना से नारा तक 7.50 किलोमीटर सड़क निर्माण इसी वर्ष पांच माह पहले किया है. सड़क 3.24 करोड़ की लागत से बनी है. जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश शुरू हुई. जिसके बाद से सड़क की स्थिति खराब होने लगी है. सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. माकड़ी खूना से बागोडार कांकेर तक बारिश के कारण उखड़ गया है. माकड़ी नारा सड़क का डामर रोड बगरूम पारा तक ढ़ाई किमी सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है. कई जगह डामर की परत उखड़ गई है. सड़क में दरार के साथ गड्ढे हो गए हैं. सड़क का निर्माण 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. सड़क निर्माण काम बाफना कंस्ट्रक्शन दुर्ग ने कराया. लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण कुछ माह में सड़क खराब होना शुरू हो गई. निर्माण एजेंसी बाफना कंस्ट्रक्शन ने खराब सड़क की मरम्मत करनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : कांकेर के बुरगी नाले में बहा युवक

कार्यवाही करने के बजाय करा रहे गढ्ढों की मरम्मत: कांकेर जिला प्रशासन ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय गढ्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर द्वारा निर्माण विभाग की बैठक लेकर 01 सप्ताह के भीतर सड़क के गढ्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उक्त मार्ग के गड्ढे का मरम्मत कार्य शुरू करने कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.