कांकेर: कोरोना संकट काल के बीच कांकेर के एक गांव से अच्छी खबर आई है. होम आइसोलेशन में रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महिला ने 16 सितंबर की सुबह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
धनेलीकन्हार गांव की एक गर्भवती महिला कोरोना पाजिटिव मिली थी, जिसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था. देर रात महिला को तेज दर्द उठा. गर्भवती की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उसे कोविड-19 अस्पताल लाया गया था. जिसके बाद महिला ने बुधवार सुबह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है.
बता दें कि कांकेर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच ऐसी खबरें दो पल की खुशियां जरूर दे जाती हैं. स्वास्थ्य अमला बच्चे के जन्म से खुश हैं. वहीं कोविड-19 अस्पताल में खुशी का माहौल है.
कांकेर में अबतक करीब 1100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से करीब 570 से ज्यादा मरीजों को ठीक कर लिया गया है. बाकी के मरीजों का इलाज तमाम कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की बात करें तो अबतक करीब 70 हजार के पार आंकड़ा पहुंच चुका है. इनमें से करीब 35 हजार एक्टिव केस का इलाज जारी है.