ETV Bharat / state

कांकेर में कोरोना केस और सैंपलिंग की रफ्तार पड़ी धीमी - टीकाकरण की प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण के केसों में दिन-ब-दिन कमी देखने को मिल रही है. पहले जहां एक ही दिन में जिले में एक हजार तक सैंपल लिए जा रहे थे. अब सैंपलिंग आधी रह गई है.

corona-positive-patients-and-decreased-corona-sampling-in-kanker
कांकेर में कोरोना केस और सैंपलिंग की रफ्तार पड़ी धीमी
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:13 PM IST

कांकेर: कोरोना संक्रमण के केसों में दिन-ब-दिन कमी देखने को मिल रही है. अब कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की रफ्तार भी अब धीमी पड़ गई है. पहले जहां एक ही दिन में जिले में एक हजार तक सैंपल लिए जा रहे थे. अब सैंपलिंग आधी रह गई है.

पढ़ें: SPECIAL: ऐसा बैंक जहां कैश नहीं, बीज होता है डिपॉजिट !

कोरोना के टीका आने और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोरोना को लेकर लोगों के मन में भय कम हुआ है. जिले में पहले जांच एक ही दिन में नए मरीजों की आंकड़ा 100 पहुंच गया था. अब रोजाना मिलने वाले मरीजों की आंकड़ा भी दहाई अंक के नीचे पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण की जांच की रफ्तार भी धीमी हो गई है. पूर्व में जहां एक ही दिन 1000 सैंपल तक लिए जा रहे थे.

पढ़ें: कांकेर : सस्ती बाइक दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी

काेरोना सैंपलिंग की रफ्तार पर पड़ा असर

अब सैपलिंग का आंकड़ा लगभग 500 रह गया है. सैंपलिंग की रफ्तार धीमी होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. लोगों का अब कोरोना जांच के लिए कम संख्या में पहुंचना. स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जो कोरोना जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगे हुए थे वे अब टीकाकरण के कार्य में जुटे हुए हैं, जिसे के चलते काेरोना सैंपलिंग की रफ्तार पर असर पड़ा है.

  • जिले में पिछले दस दिनों की सैंपलिंग
  • दिनांक RTPCR ट्रू नाट रैपिड एंटीजन
  • 26 जनवरी 31 6 85
  • 27 जनवरी 88 23 258
  • 28 जनवरी 132 41 279
  • 29 जनवरी 142 44 383
  • 30 जनवरी 117 51 288
  • 31 जनवरी 98 10 164
  • 1 फरवरी 103 25 338
  • 2 फरवरी 99 39 405
  • 3 फरवरी 127 53 380
  • 4 फरवरी 137 39 356
  • योग 1074 331 2936

पिछले दस दिनों में जिले में मिले कोरोना संक्रमित

दिनांक RTPCR ट्रू नाट रैपिड एंटीजन

  • 26 जनवरी 0 0 0
  • 27 जनवरी 2 1 0
  • 28 जनवरी 1 0 1
  • 29 जनवरी 1 0 2
  • 30 जनवरी 3 0 3
  • 31 जनवरी 1 0 0
  • 1 फरवरी 1 0 4
  • 2 फरवरी 0 2 0
  • 3 फरवरी 1 0 2
  • 4 फरवरी 1 0 3

याेग 11 3 15

जिले में अब तक कोरोना जांच व संक्रमित मरीजों की संख्या

  • जांच सैंपल पॉजिटिव मरीज
  • RTPCR 36631 1971
  • एंटीजन 79646 3969
  • ट्रू नाट 11959 491
  • योग 128236 6431

कांकेर: कोरोना संक्रमण के केसों में दिन-ब-दिन कमी देखने को मिल रही है. अब कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की रफ्तार भी अब धीमी पड़ गई है. पहले जहां एक ही दिन में जिले में एक हजार तक सैंपल लिए जा रहे थे. अब सैंपलिंग आधी रह गई है.

पढ़ें: SPECIAL: ऐसा बैंक जहां कैश नहीं, बीज होता है डिपॉजिट !

कोरोना के टीका आने और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोरोना को लेकर लोगों के मन में भय कम हुआ है. जिले में पहले जांच एक ही दिन में नए मरीजों की आंकड़ा 100 पहुंच गया था. अब रोजाना मिलने वाले मरीजों की आंकड़ा भी दहाई अंक के नीचे पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण की जांच की रफ्तार भी धीमी हो गई है. पूर्व में जहां एक ही दिन 1000 सैंपल तक लिए जा रहे थे.

पढ़ें: कांकेर : सस्ती बाइक दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी

काेरोना सैंपलिंग की रफ्तार पर पड़ा असर

अब सैपलिंग का आंकड़ा लगभग 500 रह गया है. सैंपलिंग की रफ्तार धीमी होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. लोगों का अब कोरोना जांच के लिए कम संख्या में पहुंचना. स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जो कोरोना जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगे हुए थे वे अब टीकाकरण के कार्य में जुटे हुए हैं, जिसे के चलते काेरोना सैंपलिंग की रफ्तार पर असर पड़ा है.

  • जिले में पिछले दस दिनों की सैंपलिंग
  • दिनांक RTPCR ट्रू नाट रैपिड एंटीजन
  • 26 जनवरी 31 6 85
  • 27 जनवरी 88 23 258
  • 28 जनवरी 132 41 279
  • 29 जनवरी 142 44 383
  • 30 जनवरी 117 51 288
  • 31 जनवरी 98 10 164
  • 1 फरवरी 103 25 338
  • 2 फरवरी 99 39 405
  • 3 फरवरी 127 53 380
  • 4 फरवरी 137 39 356
  • योग 1074 331 2936

पिछले दस दिनों में जिले में मिले कोरोना संक्रमित

दिनांक RTPCR ट्रू नाट रैपिड एंटीजन

  • 26 जनवरी 0 0 0
  • 27 जनवरी 2 1 0
  • 28 जनवरी 1 0 1
  • 29 जनवरी 1 0 2
  • 30 जनवरी 3 0 3
  • 31 जनवरी 1 0 0
  • 1 फरवरी 1 0 4
  • 2 फरवरी 0 2 0
  • 3 फरवरी 1 0 2
  • 4 फरवरी 1 0 3

याेग 11 3 15

जिले में अब तक कोरोना जांच व संक्रमित मरीजों की संख्या

  • जांच सैंपल पॉजिटिव मरीज
  • RTPCR 36631 1971
  • एंटीजन 79646 3969
  • ट्रू नाट 11959 491
  • योग 128236 6431
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.