कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के मद्देनजर पखांजूर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. राजस्व और पुलिस की टीम नगर में अतिक्रमण हटाने निकली तो कार्रवाई के दौरान माहौल उग्र हो गया. मारपीट से कई लोगों को चोटें आयी हैं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. आरोपियों ने पुलिस आरक्षकों को ही लोहे के रॉड से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: डिज्नीलैंड मेला में 20 मिनट तक झूले के साथ अटकी रही लोगों की सांस, टाला बड़ा हादसा
तीन जवान घायल: पुलिस पहुंची तो पुलिसवालों पर भी हमला कर दिया. इससे तीन जवान घायल हो गए. पुराने बाजार चौक में मुखर्जी साइकिल स्टोर के संचालक अरूण मुखर्जी की ओर से सड़क और नाली के बीच काफी मात्रा में मिट्टी डालकर उस जगह को ऊंचा कर लिया गया था, जहां बैठकर वह साइकिल बनाता था. पड़ोस में प्रभात हालदार की दुकान है. दोनों के बीच कब्जे की बात को लेकर विवाद हो गया.
डर ऐसा कि 200 की भीड़ में कोई नहीं आया सामने: आरोपी प्रभात हालदार के परिवार का क्षेत्र में दबदबा है. मारपीट के दौरान पुराना बाजार में घटनास्थल पर 200 से अधिक लोग जमा थे. इसके बावजूद किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. कुछ ने बोलने की काेशिश की तो उन्हें भी पीवी-25 से लोगों को बुलवाकर जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों के आतंक का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि बीच-बचाव करने पहुंची. पुलिस पर भी उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया.
आरक्षक के सिर पर मारी रॉड: जानकारी मिलते ही थाने से एसआई सत्यम साहू, आरक्षक संदीप जैन और इंद्रजीत बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे. दुकान संचालक अरूण की पिटाई कर रहे आरोपी दुकानदार पुलिस जवानों से भी गाली-गलौज कर जान से मारने धमकी देते हुए उन पर भी टूट पड़े. राॅड से आरोपी प्रभात ने आरक्षक संदीप जैन के सिर पर वार किया.
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया है. अभिजीत मुखर्जी के रिपोर्ट पर पखांजुर पुलिस ने आरोपी प्रभात हालदार, महेंद्र विश्वास, साजन साना, गोविंद कुंडू, तरुण हलदार, शंभू का बेटा कुल 6 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार तकिया गया है. मौके पर उपस्थित आरक्षक दिलीप सलाम के रिपोर्ट पर पुलिस के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपी प्रभात हलधर, महिम विश्वास, साजन साना, तरुण हलधार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.