कांकेर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पखांजुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश मे पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो चुकी हैं. ऐसे में महंगाई और भी बढ़ गई है, जिससे अब गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने बड़ी आर्थिक संकट आन पड़ी हैं. केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है.
पढ़ें: राजनांदगांव: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में किए गए लॉकडाउन के कारण मध्यमवर्गीय और गरीबों की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है. ऐसे परिस्थितियों में डीजल-पेट्रोल का दाम बढ़ना महंगाई को बढ़ाना है, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: कांकेर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
बता दें कि पिछले 19 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कहीं पुतला दहन तो कहीं मंत्रियों के पोस्टर जलाए जा रहे हैं, तो कहीं कारों को रस्सियों से खींचा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासत चरम पर है. वहीं लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.