कांकेर: जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस के हेमंत ध्रुव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस के हेमनारायण गजबल्ला ने बीजेपी की तारा ठाकुर को हराया है.
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से हेमनारायण गजबल्ला ने नामांकन जमा किया था, वहीं बीजेपी ने नामांकन लेने के बाद जमा नहीं कर कांग्रेस को वॉकओवर दे दिया. कांग्रेस के हेमंत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. वहीं उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से हेमनारायण गजबल्ला के पक्ष में 9 और बीजेपी की तारा ठाकुर के पक्ष में वोट पड़े.
कांकेर के पर्यवेक्षक बनाए गए बस्तर सासंद दीपक बैज ने कहा कि 'इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से लेकर हर एक कार्यकर्ता को जाता है , जिनकी मेहनत से एक बार फिर कांग्रेस ने कांकेर की सीट पर कब्जा जमाया है'.
भूपेश सरकार के कार्य का नतीजा
मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि 'भूपेश बघेल की सरकार की नीतियों का नतीजा चुनाव में सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की थी और यहां की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपी है'.