ETV Bharat / state

कांकेर: सभी ब्लॉकों में होम आइसलोशन वार्ड के लिए भवन चयन के निर्देश - isolation centerr kanker news

कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की बैठक में गुरुवार कलेक्टर केएल चौहान ने सभी सात ब्लॉक नरहरपुर, अन्तागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल और पंखाजूर में भी होम आइसलोशन भवन चयन करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है .

kanker isolation center news
होम आइसलोशन के लिए भवन चयन के निर्देश
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:13 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शासन के आदेश पर कलेक्टर केएल चौहान ने जिले के सभी 7 ब्लॉक में होम आइसलोशन के लिए भवन चयन के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय में पहले से ही 100 बिस्तर वाला होम आइलोशन भवन तैयार किया जा चुका है.

कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की बैठक में गुरुवार को कलेक्टर ने जिले के सभी सात ब्लॉक नरहरपुर, अन्तागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल और पंखाजूर में भी होम आइसलोशन भवन चयन करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है .

इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 1434 व्यक्तियों को होम आइसलोशन में रखा गया है, जबकि 234 लोगों ने होम आइसलोशन की अवधि पूरी कर ली है. वहीं कलेक्टर ने अवधि पूरा कर चुके लोगों से भी अभी घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

कांकेर: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शासन के आदेश पर कलेक्टर केएल चौहान ने जिले के सभी 7 ब्लॉक में होम आइसलोशन के लिए भवन चयन के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय में पहले से ही 100 बिस्तर वाला होम आइलोशन भवन तैयार किया जा चुका है.

कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की बैठक में गुरुवार को कलेक्टर ने जिले के सभी सात ब्लॉक नरहरपुर, अन्तागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल और पंखाजूर में भी होम आइसलोशन भवन चयन करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है .

इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 1434 व्यक्तियों को होम आइसलोशन में रखा गया है, जबकि 234 लोगों ने होम आइसलोशन की अवधि पूरी कर ली है. वहीं कलेक्टर ने अवधि पूरा कर चुके लोगों से भी अभी घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.