कांकेर: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शासन के आदेश पर कलेक्टर केएल चौहान ने जिले के सभी 7 ब्लॉक में होम आइसलोशन के लिए भवन चयन के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय में पहले से ही 100 बिस्तर वाला होम आइलोशन भवन तैयार किया जा चुका है.
कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की बैठक में गुरुवार को कलेक्टर ने जिले के सभी सात ब्लॉक नरहरपुर, अन्तागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल और पंखाजूर में भी होम आइसलोशन भवन चयन करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है .
इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 1434 व्यक्तियों को होम आइसलोशन में रखा गया है, जबकि 234 लोगों ने होम आइसलोशन की अवधि पूरी कर ली है. वहीं कलेक्टर ने अवधि पूरा कर चुके लोगों से भी अभी घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.