कांकेर: प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाया जा रहा है. कलेक्टर के एल चौहान ने नगरवासियों से अपील की है कि जिनके भी बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ाई के लिए गए है. उनकी जानकारी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द मुहैया कराए.
लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ में करीब 2300 बच्चों को वापस लाया गया है. अब भी कई अन्य प्रदेशों में भी पढ़ाई करने गए बच्चे फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्टर के एल चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि 'जल्द से जल्द कोलकाता, बेंगलुरू जैसे जगहों में फंसे बच्चों की जानकारी कलेक्ट्रेट को दी जाए.' फिलहाल कोटा से लाए गए बच्चों को 14 दिन के लिए आइसलोटे किया गया है. जिसके बाद उन्हें उनके घर वापस भेजा जाएगा.