ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन योजना: सीएम ने कांकेर को दी विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए कांकेर जिले में 47 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

cm bhupesh baghel will do bhoomi pujan
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:26 PM IST

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जिले को विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत कांकेर में 47 करोड़ 41 लाख 12 हजार रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

  • सीएम बघेल जल जीवन मिशन के तहत कांकेर विधानसभा क्षेत्र (Kanker Assembly Constituency) में 9 करोड़ 83 लाख 54 हजार रुपये के 27 कार्य
  • भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhanupratappur Assembly Constituency) में 23 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये के 67 कार्य
  • अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Antagarh Assembly Constituency) में 14 करोड़ 45 लाख 48 हजार रुपये की लागत के 50 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

1 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगा कनेक्शन

जल जीवन मिशन के तहत जिले में रह रहे 1 लाख 35 हजार 70 परिवारों को साल 2024 तक घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन (Household Working tap Connection) दिया जाएगा. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक जिले में रह रहे 75 हजार 980 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं.

रेट्रोफिटिंग के जरिए भी दिया जाएगा कनेक्शन

जिले में संचालित 158 नल जल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग (पुरानी प्रणालियों में नई तकनीक या सुविधाओं को जोड़ना) के तहत 42 हजार 786 कनेक्शन और बचे 33 हजार 194 परिवारों को सिंगल विलेज योजना के तहत सोलर आधारित लघु नल जल योजना समेत नलजल प्रदाय योजना के जरिए नल कनेक्शन दिया जाएगा.

बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन

सोलर आधारित लघु नल जल योजना भी शामिल

लक्ष्य के मुताबिक 23 नल जल प्रदाय योजना (water supply scheme) में रेट्रोफिटिंग के लिए 7 करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपये और 121 सोलर आधारित लघु नल जल योजना में 38 करोड़ 22 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति मिलने के बाज कुल 74 करोड़ 41 लाख 12 हजार रुपये का कार्यादेश जारी किया गया है. इन योजनाओं से 9 हजार 238 परिवारों का फायदा मिलेगा.

बेमेतरा को भी मिली सौगात

सीएम बघेल ने मंगलवार को बेमेतरा को भी करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात दी. उन्होंने जिले में 798.24 लाख की 9 नलजल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन किया. पीएचई (phe) विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत बेमेतरा विधानसभा में 1.11 करोड़ का 1 कार्य, नवागढ़ विधानसभा में 2.69 करोड़ के 3 काम और साजा विधानसभा क्षेत्र में 4.29 करोड़ रुपये के 5 काम यानि कुल 9 कार्यों का भूमिपूजन सीएम ने किया.

प्रदेश में विकासकार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) हर रोज दो जिलों में करोड़ों के विकासकार्य और भूमिपूजन कर रहे हैं. पूरा कार्यक्रम वर्चुअली हो रहा है. अब तक रायपुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, बस्तर, बीजापुर, सरगुजा, राजनांदगांव, धमतरी को विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं.

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जिले को विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत कांकेर में 47 करोड़ 41 लाख 12 हजार रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

  • सीएम बघेल जल जीवन मिशन के तहत कांकेर विधानसभा क्षेत्र (Kanker Assembly Constituency) में 9 करोड़ 83 लाख 54 हजार रुपये के 27 कार्य
  • भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhanupratappur Assembly Constituency) में 23 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये के 67 कार्य
  • अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Antagarh Assembly Constituency) में 14 करोड़ 45 लाख 48 हजार रुपये की लागत के 50 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

1 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगा कनेक्शन

जल जीवन मिशन के तहत जिले में रह रहे 1 लाख 35 हजार 70 परिवारों को साल 2024 तक घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन (Household Working tap Connection) दिया जाएगा. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक जिले में रह रहे 75 हजार 980 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं.

रेट्रोफिटिंग के जरिए भी दिया जाएगा कनेक्शन

जिले में संचालित 158 नल जल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग (पुरानी प्रणालियों में नई तकनीक या सुविधाओं को जोड़ना) के तहत 42 हजार 786 कनेक्शन और बचे 33 हजार 194 परिवारों को सिंगल विलेज योजना के तहत सोलर आधारित लघु नल जल योजना समेत नलजल प्रदाय योजना के जरिए नल कनेक्शन दिया जाएगा.

बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन

सोलर आधारित लघु नल जल योजना भी शामिल

लक्ष्य के मुताबिक 23 नल जल प्रदाय योजना (water supply scheme) में रेट्रोफिटिंग के लिए 7 करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपये और 121 सोलर आधारित लघु नल जल योजना में 38 करोड़ 22 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति मिलने के बाज कुल 74 करोड़ 41 लाख 12 हजार रुपये का कार्यादेश जारी किया गया है. इन योजनाओं से 9 हजार 238 परिवारों का फायदा मिलेगा.

बेमेतरा को भी मिली सौगात

सीएम बघेल ने मंगलवार को बेमेतरा को भी करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात दी. उन्होंने जिले में 798.24 लाख की 9 नलजल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन किया. पीएचई (phe) विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत बेमेतरा विधानसभा में 1.11 करोड़ का 1 कार्य, नवागढ़ विधानसभा में 2.69 करोड़ के 3 काम और साजा विधानसभा क्षेत्र में 4.29 करोड़ रुपये के 5 काम यानि कुल 9 कार्यों का भूमिपूजन सीएम ने किया.

प्रदेश में विकासकार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) हर रोज दो जिलों में करोड़ों के विकासकार्य और भूमिपूजन कर रहे हैं. पूरा कार्यक्रम वर्चुअली हो रहा है. अब तक रायपुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, बस्तर, बीजापुर, सरगुजा, राजनांदगांव, धमतरी को विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.