कांकेर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13वें गढ़िया महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके साथ ही CM ने कांकेरवासियों को 12 करोड़ 11 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम ने गढ़िया पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और पहाड़ के सौन्दर्यीकरण का भी एलान किया है.
सीएम बघेल ने इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी चुटकी ली.
'रमन सिंह अपना अनुभव साझा कर रहे है'
दंतेवाड़ा उपचुनाव में प्रशासन के सहयोग से कांग्रेस की जीत दर्ज करने के रमन सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि, 'रमन सिंह इन दिनों अपना अनुभव साझा कर रहे हैं. प्रशासन के सहयोग से जीत दर्ज करने का अच्छा अनुभव रमन सिंह को अंतागढ़ उपचुनाव का है'.
पढ़ें :कांकेर में निकली 'ATM की शवयात्रा', लगे अमर रहे के नारे
मंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहे मौजूद
सीएम बघेल ने जिले में विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. सीएम ने करोड़ों रुपए के पूल, OBC छात्रावास समेत कई कामों की सौगात जिले को दी. कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे.