ETV Bharat / state

कांकेर: जहां पड़े थे श्रीराम के पैर, वहां बनाया जाएगा भव्य मंदिर - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के लिए सरकार कई अहम फैसले कर रही है. सरकार ने रामवन गमन पथ के लिए छत्तीसगढ़ में जहां-जहां श्री राम ने अपने कदम रखे थे, वहां-वहां पर सरकार भगवान राम का मंदिर बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहला राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. साल 2020 की राम नवमी यानी 2 अप्रैल को इस मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा.

chhattisgarh first raamvan gaman path tempe of shri ram in kanker
जिस जगह से गुजरे राम, वहां बनेगा राम मंदिर, 2 अप्रेल को होगा भूमि पूजन
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:09 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम जिस रास्ते गुजरे थे, उस रास्ते पर राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाना है. छत्तीसगढ़ में भी कांकेर को जोड़ने का प्रयास शुरू किया गया है. विधायक शिशुपाल शोरी ने इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की है और सीएम के सकारात्मक जवाब देने की बात कही है. ऐसा माना जाता है कि, भगवान राम वनवास के दौरान दुधावा, भण्डारीपारा, गढ़िया पहाड़ और रामपुर से होकर लंका की तरफ आगे बढ़े थे.

chhattisgarh-first-raamvan-gaman-path-tempe-of-shri-ram-in-kanker
रामवन गमन पथ मार्ग

गुरुवार को मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की मौजूदगी में इसको लेकर बैठक की गई थी. इस बैठक में विशाल राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में मंदिर के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यपारियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने तरफ से घोषणाएं की. इसमें 10 लाख का फंड की घोषणा भी की गई है . वहीं 2 अप्रैल को राम नवमी के दिन राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया जाएगा.

जिस जगह से गुजरे राम, वहां बनेगा राम मंदिर, 2 अप्रेल को होगा भूमि पूजन

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान दुधावा कर्क ऋषि के आश्रम पहुंचे थे. यहां से वो रामपुर जुनवानी, कांकेर गढ़िया पहाड़ और भण्डारीपारा के प्राचीन शिव मंदिर में विश्राम करने के लिए रुके थे. कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने इन जगहों को राम वन गमन पथ में शामिल करने के लिए सीएम से मुलाकात की है. जिस पर सीएम ने इन जगहों को शामिल करने का आश्वसन दिया है.

chhattisgarh first raamvan gaman path tempe of shri ram in kanker
नगर निगम की बैठक

2 अप्रैल को भूमिपूजन
मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहाकर राजेश तिवारी ने बताया कि 2 अप्रैल के पहले जगह का चयन कर लिया जाएगा और साल 2020 की राम नवमी के दिन राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए शहरवसियों ने खुद फंड इकट्ठा करने की बात कही है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम जिस रास्ते गुजरे थे, उस रास्ते पर राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाना है. छत्तीसगढ़ में भी कांकेर को जोड़ने का प्रयास शुरू किया गया है. विधायक शिशुपाल शोरी ने इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की है और सीएम के सकारात्मक जवाब देने की बात कही है. ऐसा माना जाता है कि, भगवान राम वनवास के दौरान दुधावा, भण्डारीपारा, गढ़िया पहाड़ और रामपुर से होकर लंका की तरफ आगे बढ़े थे.

chhattisgarh-first-raamvan-gaman-path-tempe-of-shri-ram-in-kanker
रामवन गमन पथ मार्ग

गुरुवार को मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की मौजूदगी में इसको लेकर बैठक की गई थी. इस बैठक में विशाल राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में मंदिर के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यपारियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने तरफ से घोषणाएं की. इसमें 10 लाख का फंड की घोषणा भी की गई है . वहीं 2 अप्रैल को राम नवमी के दिन राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया जाएगा.

जिस जगह से गुजरे राम, वहां बनेगा राम मंदिर, 2 अप्रेल को होगा भूमि पूजन

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान दुधावा कर्क ऋषि के आश्रम पहुंचे थे. यहां से वो रामपुर जुनवानी, कांकेर गढ़िया पहाड़ और भण्डारीपारा के प्राचीन शिव मंदिर में विश्राम करने के लिए रुके थे. कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने इन जगहों को राम वन गमन पथ में शामिल करने के लिए सीएम से मुलाकात की है. जिस पर सीएम ने इन जगहों को शामिल करने का आश्वसन दिया है.

chhattisgarh first raamvan gaman path tempe of shri ram in kanker
नगर निगम की बैठक

2 अप्रैल को भूमिपूजन
मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहाकर राजेश तिवारी ने बताया कि 2 अप्रैल के पहले जगह का चयन कर लिया जाएगा और साल 2020 की राम नवमी के दिन राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए शहरवसियों ने खुद फंड इकट्ठा करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.