कांकेर: कांकेर में सीएचसी के संचालक ने महिला से एक लाख से अधिक की ठगी की है. कोरर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मामले की शिकायत चारामा थाना में की गई थी. हालांकि मामला कोरर थाना क्षेत्र में होने के कारण आरोपी को कोरर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामाला: दरअसल, यह पूरा वाकया कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र का है. कोरर के जेवरतला में एक सीएचसी संचालक ने महिला से एक लाख रकम की धोखाधड़ी की है. आरोपी सीएचसी संचालक ने महिला के सेंटर आने के दौरान खाते की जानकारी लेकर उसका अंगूठा लगवा लिया. जिसके बाद महिला के खाते से रकम निकलता रहा. जब महिला पासबुक एंट्री कराने पहुंची, तो खाते से रकम गायब होने की जानकारी मिली.
ऐसे ट्रांजेक्शन किया रकम: 22 नवंबर 2022 को जेवरतला निवासी निर्मला बाई गांव के सीएचसी सेंटर में अपने खाते में रकम चेक कराने पहुंची. इस दौरान संचालक लोकेश कुमार नेताम ने महिला के आधार कार्ड और अकाउंट डिटेल लेकर महिला से फिंगर प्रिंट ले लिया. मशीन में निर्मला से अंगूठा निशान लगवा कर महिला के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में जमा रूपये की जानकारी संचालक ने दी. जानकारी मिलने के बाद महिला अपने घर वापस आ गई. एक सप्ताह बाद महिला बैंक आफ बड़ौदा शाखा चारामा पहुंची और पासबुक एंट्री करवाया. पासबुक एंट्री में पता चला कि महिला के खाते में जमा एक लाख 49 हजार रूपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन से निकाला गया है. महिला ने ट्रांजेक्शन का बैंक स्टेटमेंट चारामा शाखा से निकाला. स्टेटमेंट में पता चला कि आरोपी सीएचसी संचालक लोकेश ने यश बैंक और फिनों पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार कार्ड का उपयोग कर अपने खाते में रकम ट्रांसफर किया है.
आरोपी गिरफ्तार: बैंक स्टेटमेंट के आधार पर महिला ने चारामा थाना में सीएचसी संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. हालांकि ये पूरा वाकया कोरर थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकायत कोरर थाना में दर्ज हुई. कोरर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपी के पास से फिंगर प्रिंट मशीन और मोबाइल जब्त कर लिया गया है.