ETV Bharat / state

कांकेर में भवन स्वामियों को क्यों देना होगा अपने किरायेदारों का लेखाजोखा? - criminal activity

कांकेर में बढ़ते अपराध और चोरियों (crime and thieves) को रोकने की दिशा में पुलिस ने सभी मकान मालिकों (landlord) से अपने यहां रह रहे किरायेदारों का पूरा ब्योरा (Tenants details) मुहैया कराने के लिए कहा है. पुलिस ने हाल के दिनों में जिले में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों (criminal activities) पर नकेल कसने की दिशा में यह कदम उठाया है.

Information of tenants will have to be given in Kanker
कांकेर में देना होगा किरायेदारों की जानकारी
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:51 PM IST

कांकेरः कांकेर में बढ़ते अपराध और चोरियों को रोकने की दिशा में कांकेर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत कांकेर शहर कोतवाली अंतर्गत मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी (tenants information) देनी होगी. यह जानकारी पुलिस रिकॉर्ड (police records) के रूप में रखेगी.

कांकेर शहर में आ कर रह रहे लोगों की पहचान, निगरानी के लिए कांकेर पुलिस ने अपील किया है. मकान में रह रहे किरायेदारों की जानकारी घर का स्वामी थाने में देंगे। जिससे कांकेर शहर में विभिन्न राज्य अथवा शहरों से आ कर रह रहे लोगों पर सतत निगरानी (Supervision) किया जा सके.

कुछ दिन पहले ही कांकेर शहर में हो रही ताबड़तोड़ चोरी के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार (three accused arrested) हुए थे. शहर में हो रही चोरियों में भीमखोज महासमुंद का गिरोह शामिल बताया गया. गिरोह के सदस्य किराए के मकान में रह कर रैकी करते थे और रात में चोरी को अंजाम देते थे. चोरो ने पुलिस के नाम में दम कर रखा था. अभी भी भीमखोज गिरोह में चोरी का मुख्य सरगना पुलिस के पहुंच से बाहर है.

चरित्र का सत्यापन कराएगी पुलिस
थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य अपराध की रोकथाम (crime prevention) के लिए किया जा रहा है. पुलिस ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी हेतु फॉर्मेट तैयार किया है. निर्धारित प्रारूप में मकान मालिक अपने किरायेदारों की जानकारी देंगे. इसकी सुविधा ईमेल, व्हाट्सएप अथवा सीधे थाने जैसी होगी. पुलिस बाहर से आकर शहर में रह रहे लोगों, किरायेदारों का रिकॉर्ड का संधारण करेगी. बाहर से आ कर रह रहे लोगों की सतत निगरानी रखेगी. किरायेदारों के मूल निवास से संबंधित थानों से भी उनके चाल-चलन का सत्यापन (conduct verification) करवाएगी. पुलिस ने आम जनों से अपील किया है कि इस कार्य में पुलिस का सहयोग करें. जिससे आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके. अन्य जिलों व राज्यों के बहुत से फरार अपराधी (escaped convict) जिले के विभिन्न कोनों में अपनी पहचान वह अपराधिक रिकॉर्ड छुपाकर रह रहे हैं. कई बार अनेक बाहरी गिरोह के सदस्य भी शहर में आ कर अपनी पहचान छुपा कर रहते हैं.

महीनेभर में दुष्कर्म के 2 आरोपियों को मौत की सजा

कांकेर में 2021 में अभी तक चोरी की घटनाएंः

  • 3 जनवरी-गढ़िया पहाड़ से 74 हजार रुपए के 206 नग एंगल की चोरी.
  • 8 जनवरी-गोविंदपुर वार्षिक मेला से महिला का मोबाईल व दस हजार रुपए से भरा बैग की चोरी.
  • 18 जनवरी-राज महल से बेशकिमती मूर्तियों व बर्तन समेत 90 हजार रूपए की चोरी.
  • 28 जनवरी-माकड़ी खुना चौक में किराना का दुकान का ताला तोड़ कर 50 हजार की चोरी.
  • 14 फरवरी-बरदेभाटा में सूनसान मकान का ताला तोड़ कर 52 हजार के जेवर की चोरी.
  • 28 मार्च -उदयनगर के सूनसान मकान से नगदी व जेवर समेत 21 लाख की चोरी.
  • 28 मार्च-उदयनगर के सूनसान मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
  • 1 अप्रैल-नंदनमारा चौक के जनरल स्टोर्स से 38 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल-एकता नगर ठेलकाबोड के सूनसान मकान से 45 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल-साकेत नगर में सूनसान मकान से 40 हजार रुपए की चोरी.
  • 4 मई-कन्हनपुरी के स्टाप डेम में लगे 80 हजार के लोहे की फाटक की चोरी.
  • 2 जुलाई-साकेत नगर में बैंक कर्मचारी के सूनसान मकान से नगदी व जेवर समेत 71 हजार की चोरी.
  • 2 जुलाई-साकेत नगर में आर्मी जवान व एक अन्य के सूनसान मकान में चोरी की कोशिश.
  • 5 जुलाई-आदर्श नगर में शिक्षिका के सूनसान मकान से 40 हजार की चोरी.
  • 5 जुलाई-आदर्श नगर में शिक्षक के सूनसान मकान से 70 हजार की चोरी.
  • 6 अगस्त-आदर्श नगर में सूनसान मकान से एक लाख रुपए की चोरी.
  • 13 अगस्त–सिविल लाईन के सरकारी क्वार्टर से ढाई लाख के जेवर की चोरी.
  • 15 अगस्त-उदय नगर में बैंक मैनेजर के सूनसान मकान से 2.80 लाख की चोरी.
  • 15 अगस्त–एकता नगर में शिक्षिका के सूनसान मकान से 50 हजार रुपए की चोरी.
  • 22 अगस्त–हाउसिंग बोर्ड कालोनी ठेलकाबोड़ से 5 लाख रुपए के जेवर की चोरी.

कांकेरः कांकेर में बढ़ते अपराध और चोरियों को रोकने की दिशा में कांकेर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत कांकेर शहर कोतवाली अंतर्गत मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी (tenants information) देनी होगी. यह जानकारी पुलिस रिकॉर्ड (police records) के रूप में रखेगी.

कांकेर शहर में आ कर रह रहे लोगों की पहचान, निगरानी के लिए कांकेर पुलिस ने अपील किया है. मकान में रह रहे किरायेदारों की जानकारी घर का स्वामी थाने में देंगे। जिससे कांकेर शहर में विभिन्न राज्य अथवा शहरों से आ कर रह रहे लोगों पर सतत निगरानी (Supervision) किया जा सके.

कुछ दिन पहले ही कांकेर शहर में हो रही ताबड़तोड़ चोरी के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार (three accused arrested) हुए थे. शहर में हो रही चोरियों में भीमखोज महासमुंद का गिरोह शामिल बताया गया. गिरोह के सदस्य किराए के मकान में रह कर रैकी करते थे और रात में चोरी को अंजाम देते थे. चोरो ने पुलिस के नाम में दम कर रखा था. अभी भी भीमखोज गिरोह में चोरी का मुख्य सरगना पुलिस के पहुंच से बाहर है.

चरित्र का सत्यापन कराएगी पुलिस
थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य अपराध की रोकथाम (crime prevention) के लिए किया जा रहा है. पुलिस ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी हेतु फॉर्मेट तैयार किया है. निर्धारित प्रारूप में मकान मालिक अपने किरायेदारों की जानकारी देंगे. इसकी सुविधा ईमेल, व्हाट्सएप अथवा सीधे थाने जैसी होगी. पुलिस बाहर से आकर शहर में रह रहे लोगों, किरायेदारों का रिकॉर्ड का संधारण करेगी. बाहर से आ कर रह रहे लोगों की सतत निगरानी रखेगी. किरायेदारों के मूल निवास से संबंधित थानों से भी उनके चाल-चलन का सत्यापन (conduct verification) करवाएगी. पुलिस ने आम जनों से अपील किया है कि इस कार्य में पुलिस का सहयोग करें. जिससे आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके. अन्य जिलों व राज्यों के बहुत से फरार अपराधी (escaped convict) जिले के विभिन्न कोनों में अपनी पहचान वह अपराधिक रिकॉर्ड छुपाकर रह रहे हैं. कई बार अनेक बाहरी गिरोह के सदस्य भी शहर में आ कर अपनी पहचान छुपा कर रहते हैं.

महीनेभर में दुष्कर्म के 2 आरोपियों को मौत की सजा

कांकेर में 2021 में अभी तक चोरी की घटनाएंः

  • 3 जनवरी-गढ़िया पहाड़ से 74 हजार रुपए के 206 नग एंगल की चोरी.
  • 8 जनवरी-गोविंदपुर वार्षिक मेला से महिला का मोबाईल व दस हजार रुपए से भरा बैग की चोरी.
  • 18 जनवरी-राज महल से बेशकिमती मूर्तियों व बर्तन समेत 90 हजार रूपए की चोरी.
  • 28 जनवरी-माकड़ी खुना चौक में किराना का दुकान का ताला तोड़ कर 50 हजार की चोरी.
  • 14 फरवरी-बरदेभाटा में सूनसान मकान का ताला तोड़ कर 52 हजार के जेवर की चोरी.
  • 28 मार्च -उदयनगर के सूनसान मकान से नगदी व जेवर समेत 21 लाख की चोरी.
  • 28 मार्च-उदयनगर के सूनसान मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
  • 1 अप्रैल-नंदनमारा चौक के जनरल स्टोर्स से 38 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल-एकता नगर ठेलकाबोड के सूनसान मकान से 45 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल-साकेत नगर में सूनसान मकान से 40 हजार रुपए की चोरी.
  • 4 मई-कन्हनपुरी के स्टाप डेम में लगे 80 हजार के लोहे की फाटक की चोरी.
  • 2 जुलाई-साकेत नगर में बैंक कर्मचारी के सूनसान मकान से नगदी व जेवर समेत 71 हजार की चोरी.
  • 2 जुलाई-साकेत नगर में आर्मी जवान व एक अन्य के सूनसान मकान में चोरी की कोशिश.
  • 5 जुलाई-आदर्श नगर में शिक्षिका के सूनसान मकान से 40 हजार की चोरी.
  • 5 जुलाई-आदर्श नगर में शिक्षक के सूनसान मकान से 70 हजार की चोरी.
  • 6 अगस्त-आदर्श नगर में सूनसान मकान से एक लाख रुपए की चोरी.
  • 13 अगस्त–सिविल लाईन के सरकारी क्वार्टर से ढाई लाख के जेवर की चोरी.
  • 15 अगस्त-उदय नगर में बैंक मैनेजर के सूनसान मकान से 2.80 लाख की चोरी.
  • 15 अगस्त–एकता नगर में शिक्षिका के सूनसान मकान से 50 हजार रुपए की चोरी.
  • 22 अगस्त–हाउसिंग बोर्ड कालोनी ठेलकाबोड़ से 5 लाख रुपए के जेवर की चोरी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.