कांकेर: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के काफिले पर पत्थरबाजी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुतला दहन करने से रोकने के लिए पुलिस मौजूद नहीं थी. पुतला दहन हाेने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने जलते हुए पुतले पर पानी डालकर बुझाया. भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर नए बस स्टैंड के पास पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें: कोरबा: बिना सूचना और अनुमति के गृहमंत्री का पुतला दहन, भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
पश्चिम बंगाल में बीजेपी पर हमला
भाजपा जिला अध्यक्ष सतिश लाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैशाल विजयवर्गीय की राजनीतिक रैली पर पत्थरबाजी किया गया. कार के शीशे तोड़े गए. पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी हाे रही है. ऐसी गुंडागर्दी देश में कहीं नहीं हुई है. इस गुंडागर्दी और ममता बनर्जी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव कर ममता बेनर्जी का पुतला दहन किया गया. भाजपा ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या नहीं चलेगी. अगर देश में लोकतंत्र की हत्या होगी और अधिकारों का हनन होगा, तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर लड़ाई लडे़गी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इसका पता ममता बेनर्जी को भी लग चुका है, इसलिए उनके द्वारा बौखलाहट में इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है. पुतला दहन के दौरान पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी. भाजपा कार्यकर्ताओं के पुतला दहन कर लौट जाने के बाद पुलिस पेट्रालिंग पार्टी मौके पर पहुंची थी.