कांकेर: भानूप्रतापपुर उपचुनाव में अब भाजपा अटैक मोड में नजर आ रही है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने आज कोरर मंडल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि" भानुप्रतापपुर में उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए पड़ी. क्योंकि यहां के विधायक मनोज मंडावी का आकास्मिक निधन हो गया. मनोज मंडावी विधायक थे. विधानसभा उपाध्यक्ष थे, हमारे साथ बैठते थे. वह बोलते थे कि मेरी बात सरकार नहीं सुन रही. मेरे क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है, मेरे क्षेत्र की जनता मुझे गाली दे रही है, मै परेशान हूं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वह आरोप लगा रहे हैं कि मनोज मंडावी का निधन हुआ है, उसके लिए राज्य सरकार दोषी है."
यह भी पढ़ें: अब दिल की बीमारियां दूर करेगी छत्तीसगढ़ की कुसुम भाजी
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "यह चुनाव बदला लेने का चुनाव है, कांग्रेस सरकार को एहसास कराने का चुनाव है कि इन चार वर्षों में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. आदिवासियों का आरक्षण कम किया है. गरीबों को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार पैसा दिया, लेकिन राज्य सरकार ने पैसा नहीं दिया. केंद्र द्वारा दिए गए पैसे को राज्य सरकार डकार गई, गांव के अधूरे मकान इस बात के प्रमाण है."
बृजमोहन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि "बिजली का बिल अभी दोगुना हो गया है, इसे कम करने के लिए अभी 10 दिन कमर कसकर गांव गांव गली गली जाना पड़ेगा. मोहल्ला जाना पड़ेगा और इसीलिए आज कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. गांव गांव में सभा होगा और गांव गांव में इसी बात को बताना है.यह चुनाव में कमल फूल जीत जाएगा तो भूपेश बघेल की हालत ढीली हो जाएगी."