ETV Bharat / state

कांकेर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार, जेल में बनाई थी चोरी की योजना

Bike theft accused arrested in Kanker: कांकेर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने जेल में चोरी की योजना बनाई थी. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bike theft accused arrested in Kanker
कांकेर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 11:33 PM IST

कांकेर: जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया. चोरी के 4 आरोपियों को कांकेर पुलिस ने धर दबोचा है. चोरों के बास से 20 बाइक जब्त की गई है. बाइक की कीमत करीब 11 लाख है. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने इस गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा किया है. आरोपियों ने जेल में रहकर बाइक चोरी करने की योजना बनाई थी.

कांकेर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से बाहरी व्यक्तियों द्वारा सस्ते दामों में बाइक बेचने की सूचना मिली थी. कांकेर पुलिस और साइबर की विशेष टीम बनाकर चोरी के वाहनों की तलाश के लिए टीम बनाई गई. टीम को सूचना मिली कि 4 लोग चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इन चार लोगों में कोंडागांव के पराली का रजनू कोर्राम, बीजापुर के पींडुमपाल का राजेश एंड्रिक शामिल है. सभी आरोपियों की घेराबंदी कर पूछताछ की गई.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लगभग दो वर्षों से बाइक चोरी कर रहे हैं. उन्होंने अपने अन्य साथी आरोपी नरेश कावड़े निवासी साल्हेभाट पीढ़ापाल थाना कांकेर और राकेश हिड़को निवासी धनतुलसी पीढ़ापाल थाना कांकेर के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया. आरोपियों ने कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और अन्य स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर 20 बाइक जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा: 3 दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

चोरी की बाइक को अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में रखते थे आरोपी

आरोपी चोरी की गई बाइक को अपने घर और अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को विश्वास में लेकर रख दिया करते थे. ताकि ग्राहक मिलने पर ग्रामीणों से मोटर सायकल वापस लेकर ग्राहको बेच सके आरोपियों ने पूर्व में कई बार चोरी की मोटर सायकल सस्ते मूल्य में अंजान रहागिरों को बेचा करते थे.

जेल में रहकर बाइक चोरी की योजना बनाई

गिरफ्तार आरोपी राजेश एन्ड्रीक पहले भी गैस कटर से ताला काट कर नगदी रकम चोरी करने की घटना में शामिल रहा है. उसे पुलिस ने तेलांगना से गिरफ्तार किया था. आरोपी रजनू कोर्राम आमाबेड़ा और सिहावा क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल रहा है. दोनों आरोपी जेल में एक साथ रह कर जमानत पर रिहा हुए. उसके बाद अपने अन्य साथी आरोपी नरेश कावड़े और राकेश हिड़को के साथ मिलकर करीब दो साल से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

कांकेर: जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया. चोरी के 4 आरोपियों को कांकेर पुलिस ने धर दबोचा है. चोरों के बास से 20 बाइक जब्त की गई है. बाइक की कीमत करीब 11 लाख है. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने इस गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा किया है. आरोपियों ने जेल में रहकर बाइक चोरी करने की योजना बनाई थी.

कांकेर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से बाहरी व्यक्तियों द्वारा सस्ते दामों में बाइक बेचने की सूचना मिली थी. कांकेर पुलिस और साइबर की विशेष टीम बनाकर चोरी के वाहनों की तलाश के लिए टीम बनाई गई. टीम को सूचना मिली कि 4 लोग चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इन चार लोगों में कोंडागांव के पराली का रजनू कोर्राम, बीजापुर के पींडुमपाल का राजेश एंड्रिक शामिल है. सभी आरोपियों की घेराबंदी कर पूछताछ की गई.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लगभग दो वर्षों से बाइक चोरी कर रहे हैं. उन्होंने अपने अन्य साथी आरोपी नरेश कावड़े निवासी साल्हेभाट पीढ़ापाल थाना कांकेर और राकेश हिड़को निवासी धनतुलसी पीढ़ापाल थाना कांकेर के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया. आरोपियों ने कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और अन्य स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर 20 बाइक जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा: 3 दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

चोरी की बाइक को अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में रखते थे आरोपी

आरोपी चोरी की गई बाइक को अपने घर और अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को विश्वास में लेकर रख दिया करते थे. ताकि ग्राहक मिलने पर ग्रामीणों से मोटर सायकल वापस लेकर ग्राहको बेच सके आरोपियों ने पूर्व में कई बार चोरी की मोटर सायकल सस्ते मूल्य में अंजान रहागिरों को बेचा करते थे.

जेल में रहकर बाइक चोरी की योजना बनाई

गिरफ्तार आरोपी राजेश एन्ड्रीक पहले भी गैस कटर से ताला काट कर नगदी रकम चोरी करने की घटना में शामिल रहा है. उसे पुलिस ने तेलांगना से गिरफ्तार किया था. आरोपी रजनू कोर्राम आमाबेड़ा और सिहावा क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल रहा है. दोनों आरोपी जेल में एक साथ रह कर जमानत पर रिहा हुए. उसके बाद अपने अन्य साथी आरोपी नरेश कावड़े और राकेश हिड़को के साथ मिलकर करीब दो साल से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

Last Updated : Mar 11, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.