कांकेर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन लोग हैं कि, लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. चारामा ब्लॉक के गिरहोला में दिल्ली से लौटा एक युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर गांव में बिना मास्क के ही घूम रहा था. इस दौरान उसके अपने परिजनों और दोस्तों से भी मिलने की बात भी सामने आई है.
दिल्ली से लौटे युवक को गिरहोला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रात में युवक वहां से भाग निकला और दोस्तों और घर वालों से मिलता रहा. जैसे ही गांव के लोगों को इसकी भनक लगी तब लोगों ने उसे तुरंत पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया.
क्वॉरेंटाइन किया गया युवक
युवक का कहना था कि, सेंटर में सुविधा की कमी है, जिसके चलते वह भाग निकला था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में इस दौरान कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है, युवक इस सेंटर ने अकेला था और वह इसका फायदा उठाकर भाग निकला था. फिलहाल लोगों ने उसे वापस सेंटर भेजा है. वहीं जानकरी होते ही पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है. युवक ने कूलर की मांग करने पर तत्काल उसके लिए ग्रामीणों ने कूलर की भी व्यवस्था कर उसे वापस भेजा है.