ETV Bharat / state

Kanker : एसडीएम पर सरपंच पति को धमकाने का आरोप, वायरल ऑडियो में पीटने की दी धमकी

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:03 AM IST

भानुप्रतापपुर एसडीएम पर सरपंच पति से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. सरपंच पति ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन समेत स्थानीय विधायक से की है. इससे जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Bhanupratappur SDM accused of threatening
भानुप्रतापपुर एसडीएम पर आरोप
भानुप्रतापपुर एसडीएम पर सरपंच पति को धमकाने का आरोप

कांकेर: भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हे के सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल्हे सरपंच पति की मानें तो उन्होंने भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन को राशन दुकान में कम राशन सामग्री आने की जानकारी देने के लिए कॉल किया. लेकिन उल्टा अफसर ने उन्हें पीटने की धमकी दे डाली. अब एसडीएम की शिकायत सरपंच पति ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से की है. इस शिकायत के साथ सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन का ऑडियो भी दिया है, जिसमें सामने वाला शख्स सरपंच पति को धमकाते सुनाई दे रहा है. इस मामले में दुर्व्यवहार और धमकी की बात से एसडीएम ने पल्ला झाड़ लिया है.

भानुप्रतापपुर एसडीएम पर सरपंच पति को धमकाने का आरोप

क्या है पूरा मामला : साल्हे में राशन दुकान का संचालन सोसाइटी करती है. ऑनलाइन राशन वितरण के लिए दी गई ई-पॉस मशीन दिसंबर 2022 में बिगड़ गई. इसके बाद से राशन वितरण सही तरीके से नहीं हो पाया. समस्या की जानकारी सरपंच पति खिलावन आंचला ने एसडीएम को दी. एसडीएम ने सरपंच पति को मौखिक रूप से ऑफलाइन चावल वितरण कराने को कहा था. लेकिन जनवरी 2023 में जितना चावल ऑफलाइन वितरण किया गया था, उतना चावल का कोटा कम कर गांव भेजा गया.

राशन दुकान संचालक निलंबित : राशन दुकान संचालक ने कम चावल पहुंचने की शिकायत की. चावल तो नहीं पहुंचा उल्टे मामले की जांच कराई गई. चावल ऑफलाइन वितरण करने का आरोप लगाते सोसाइटी को राशन दुकान संचालित करने से निलंबित कर दिया गया. साथ ही राशन दुकान संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत को सौंपा गया. फरवरी और मार्च महीने में फिर राशन कम पहुंचा. शिकायतकर्ता खिलावन आंचला के मुताबिक ग्राम पंचायत साल्हे में 322 राशन कार्डधारी हैं, जिनके लिए 150 क्विंटल चावल पहुंचना था. लेकिन मात्र 50 क्विंटल ही चावल पहुंचा.

ये भी पढ़ें- सीनियर्स की जगह जूनियर्स का प्रमोशन दोषियों पर हुई कार्रवाई

सरपंच पति को ही एसडीएम ने धमकाया : इस मामले में पीड़ित सरपंच पति खिलावन ने कहा कि ''चावल कम पहुंचने की लगातार शिकायत की, लेकिन चावल नहीं भेजा गया. 20 मार्च को फूड इंस्पेक्टर को फोन लगाया, पर बात नहीं हो पाई. परेशान होकर एसडीएम प्रतीक जैन को कॉल किया तो उन्होंने नाम सुनते ही धमकाना शुरू कर दिया. दोबारा कॉल किया तो एसडीएम ने नंबर ब्लॉक कर दिया. मामले में विधायक के अलावा जिला प्रशासन से शिकायत की है.'' हालांकि जो ऑडियो सरपंच पति ने प्रस्तुत किया है वो एसडीएम का है या नहीं इस बात की पुष्टि ETV भारत नहीं करता है.

भानुप्रतापपुर एसडीएम पर सरपंच पति को धमकाने का आरोप

कांकेर: भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हे के सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल्हे सरपंच पति की मानें तो उन्होंने भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन को राशन दुकान में कम राशन सामग्री आने की जानकारी देने के लिए कॉल किया. लेकिन उल्टा अफसर ने उन्हें पीटने की धमकी दे डाली. अब एसडीएम की शिकायत सरपंच पति ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से की है. इस शिकायत के साथ सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन का ऑडियो भी दिया है, जिसमें सामने वाला शख्स सरपंच पति को धमकाते सुनाई दे रहा है. इस मामले में दुर्व्यवहार और धमकी की बात से एसडीएम ने पल्ला झाड़ लिया है.

भानुप्रतापपुर एसडीएम पर सरपंच पति को धमकाने का आरोप

क्या है पूरा मामला : साल्हे में राशन दुकान का संचालन सोसाइटी करती है. ऑनलाइन राशन वितरण के लिए दी गई ई-पॉस मशीन दिसंबर 2022 में बिगड़ गई. इसके बाद से राशन वितरण सही तरीके से नहीं हो पाया. समस्या की जानकारी सरपंच पति खिलावन आंचला ने एसडीएम को दी. एसडीएम ने सरपंच पति को मौखिक रूप से ऑफलाइन चावल वितरण कराने को कहा था. लेकिन जनवरी 2023 में जितना चावल ऑफलाइन वितरण किया गया था, उतना चावल का कोटा कम कर गांव भेजा गया.

राशन दुकान संचालक निलंबित : राशन दुकान संचालक ने कम चावल पहुंचने की शिकायत की. चावल तो नहीं पहुंचा उल्टे मामले की जांच कराई गई. चावल ऑफलाइन वितरण करने का आरोप लगाते सोसाइटी को राशन दुकान संचालित करने से निलंबित कर दिया गया. साथ ही राशन दुकान संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत को सौंपा गया. फरवरी और मार्च महीने में फिर राशन कम पहुंचा. शिकायतकर्ता खिलावन आंचला के मुताबिक ग्राम पंचायत साल्हे में 322 राशन कार्डधारी हैं, जिनके लिए 150 क्विंटल चावल पहुंचना था. लेकिन मात्र 50 क्विंटल ही चावल पहुंचा.

ये भी पढ़ें- सीनियर्स की जगह जूनियर्स का प्रमोशन दोषियों पर हुई कार्रवाई

सरपंच पति को ही एसडीएम ने धमकाया : इस मामले में पीड़ित सरपंच पति खिलावन ने कहा कि ''चावल कम पहुंचने की लगातार शिकायत की, लेकिन चावल नहीं भेजा गया. 20 मार्च को फूड इंस्पेक्टर को फोन लगाया, पर बात नहीं हो पाई. परेशान होकर एसडीएम प्रतीक जैन को कॉल किया तो उन्होंने नाम सुनते ही धमकाना शुरू कर दिया. दोबारा कॉल किया तो एसडीएम ने नंबर ब्लॉक कर दिया. मामले में विधायक के अलावा जिला प्रशासन से शिकायत की है.'' हालांकि जो ऑडियो सरपंच पति ने प्रस्तुत किया है वो एसडीएम का है या नहीं इस बात की पुष्टि ETV भारत नहीं करता है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.