ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 : सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान - कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान

Bhanupratappur byelection 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सर्व आदिवासी समाज की एंट्री के बाद अब चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण की कटौती से नाराज होकर हर गांव से अपने उम्मीद्वार खड़ा करने का ऐलान कर दिया है.

सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान
सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:25 PM IST

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सभी दल तैयारी कर रहे हैं.लेकिन इसी बीच सर्व आदिवासी समाज (sarva aadiwasi samaj contest elections ) ने कांग्रेस समेत बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में खुद के उम्मीद्वार उतारने का ऐलान किया है. सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण को अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.सर्व आदिवासी समाज की माने तो वो इस उपचुनाव में हर गांव से अपने उम्मीदवारों को खड़ा करके चुनाव लड़वाएगा.ताकि उनके समाज का वोट किसी भी दल को ना मिले.

हर गांव से खड़ा होगा प्रत्याशी : कांकेर में सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी बातें कहीं. समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि '' समाज का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है . भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज प्रत्येक गांव से नामांकन फॉर्म भरा जाएगा. भानुप्रतापपुर अभी हाल में छत्तीसगढ़ की राजनीति का हब बन गया है. बड़े-बड़े नेताओं का वहां जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में समाज चाहे 500 गांव क्यों ना हो हर गांव से एक प्रत्याशी खड़ा करेगा. जिसे कोई भी राजनीतिक दल हमारा वोट परसेंट ना घटा सके.

कांग्रेस का समाज करेगी विरोध : आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि '' कांग्रेस के नेता बस्तर में आकर यहां कह रहे हैं कि समाज रहे नहीं रहे. कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस समाज को लेकर क्या सोचती है. उन्होंने कहा कि समाज में यहां निर्णय लिया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी को सर्व आदिवासी समाज की ओर से उन्हें बस्तर में प्रवेश नही करने दिया (Congress boycott announcement) जाएगा.''

वोट नहीं देंगे : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी समाज ने कहा कि '' अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है जबकि समाज की ओर से कई लोगों ने दावेदारी की है उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमें आरक्षण नहीं देगी तो हम भी वोट नहीं देंगे.'' Bhanupratappur byelection 2022

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सभी दल तैयारी कर रहे हैं.लेकिन इसी बीच सर्व आदिवासी समाज (sarva aadiwasi samaj contest elections ) ने कांग्रेस समेत बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में खुद के उम्मीद्वार उतारने का ऐलान किया है. सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण को अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.सर्व आदिवासी समाज की माने तो वो इस उपचुनाव में हर गांव से अपने उम्मीदवारों को खड़ा करके चुनाव लड़वाएगा.ताकि उनके समाज का वोट किसी भी दल को ना मिले.

हर गांव से खड़ा होगा प्रत्याशी : कांकेर में सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी बातें कहीं. समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि '' समाज का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है . भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज प्रत्येक गांव से नामांकन फॉर्म भरा जाएगा. भानुप्रतापपुर अभी हाल में छत्तीसगढ़ की राजनीति का हब बन गया है. बड़े-बड़े नेताओं का वहां जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में समाज चाहे 500 गांव क्यों ना हो हर गांव से एक प्रत्याशी खड़ा करेगा. जिसे कोई भी राजनीतिक दल हमारा वोट परसेंट ना घटा सके.

कांग्रेस का समाज करेगी विरोध : आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि '' कांग्रेस के नेता बस्तर में आकर यहां कह रहे हैं कि समाज रहे नहीं रहे. कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस समाज को लेकर क्या सोचती है. उन्होंने कहा कि समाज में यहां निर्णय लिया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी को सर्व आदिवासी समाज की ओर से उन्हें बस्तर में प्रवेश नही करने दिया (Congress boycott announcement) जाएगा.''

वोट नहीं देंगे : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी समाज ने कहा कि '' अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है जबकि समाज की ओर से कई लोगों ने दावेदारी की है उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमें आरक्षण नहीं देगी तो हम भी वोट नहीं देंगे.'' Bhanupratappur byelection 2022

Last Updated : Nov 9, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.