ETV Bharat / state

कांकेर के रिहायशी इलाके में घूम रहा भालू, रहवासियों में दहशत - भालू

Bear terror in Kanker कांकेर नगर में फिर एक बार भालू के मौजूदगी से लोग दहशत में है. दिन के उजाले में भी रिहायसी इलाके में भालू घूम रहे हैं.Kanker latest news

Jamwant Yojna In Chhattisgarh
कांकेर नगर में दिनदहाड़े भालू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:01 PM IST

कांकेर में दिन दहाड़े घूम रहे हैं भालू

कांकेर: कांकेर शहर को बीयर लैंड का नाम दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा.क्योंकि रात और शाम को छोड़िए, यहां आपको दिन में भरे बाजार के अंदर भालू के दर्शन हो जाएंगे. शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे शहर के उदय नगर वार्ड की गलियों में भालू को घूमते देखा गया. भालू को देखकर आसपास के लोग सतर्क हो गए. आपको बता दें कि आए दिन शहर में भालू नजर आ रहे हैं. भालू के हमले में कई लोगों को चोट भी आई है.ऐसे में एक बार फिर वन विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जंगल से घिरा हुआ है कांकेर : कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की संख्या ज्यादा है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर की ओर रुख करते हैं. ठंड के मौसम में जंगल में खाने की कमी होने के कारण अक्सर भालू बाहत आते हैं.इस दौरान शहर के घरों में लगे फलदार वृक्षों को भालू अपना निशाना बनाते हैं.जिसके कारण

जामवंत परियोजना हुई फेल : कांकेर शहर में भालू का आतंक लगातार जारी है.आए दिन रिहायशी इलाकों में भालु आ रहे हैं.भालुओं के आने की शिकायत के बाद वन विभाग आधी रात को क्षेत्र में गश्ती तो करता है.लेकिन कुछ दिन बाद फिर से गश्ती बंद कर दी जाती है. कांकेर नगर के शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया गया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन किसी भी पौधे में फल नहीं आए.जिसके कारण भालु अब शहर की ओर आ रहे हैं.

मरवाही में घायल भालू की मौत, वनविभाग ने किया पोस्टमॉर्टम
मनेंद्रगढ़ शहर की गलियों में घूम रहा भालू, रहवासियों में दहशत
मनेंद्रगढ़ में युवक पर भालू ने किया हमला

कांकेर में दिन दहाड़े घूम रहे हैं भालू

कांकेर: कांकेर शहर को बीयर लैंड का नाम दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा.क्योंकि रात और शाम को छोड़िए, यहां आपको दिन में भरे बाजार के अंदर भालू के दर्शन हो जाएंगे. शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे शहर के उदय नगर वार्ड की गलियों में भालू को घूमते देखा गया. भालू को देखकर आसपास के लोग सतर्क हो गए. आपको बता दें कि आए दिन शहर में भालू नजर आ रहे हैं. भालू के हमले में कई लोगों को चोट भी आई है.ऐसे में एक बार फिर वन विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जंगल से घिरा हुआ है कांकेर : कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की संख्या ज्यादा है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर की ओर रुख करते हैं. ठंड के मौसम में जंगल में खाने की कमी होने के कारण अक्सर भालू बाहत आते हैं.इस दौरान शहर के घरों में लगे फलदार वृक्षों को भालू अपना निशाना बनाते हैं.जिसके कारण

जामवंत परियोजना हुई फेल : कांकेर शहर में भालू का आतंक लगातार जारी है.आए दिन रिहायशी इलाकों में भालु आ रहे हैं.भालुओं के आने की शिकायत के बाद वन विभाग आधी रात को क्षेत्र में गश्ती तो करता है.लेकिन कुछ दिन बाद फिर से गश्ती बंद कर दी जाती है. कांकेर नगर के शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया गया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन किसी भी पौधे में फल नहीं आए.जिसके कारण भालु अब शहर की ओर आ रहे हैं.

मरवाही में घायल भालू की मौत, वनविभाग ने किया पोस्टमॉर्टम
मनेंद्रगढ़ शहर की गलियों में घूम रहा भालू, रहवासियों में दहशत
मनेंद्रगढ़ में युवक पर भालू ने किया हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.