कांकेर: कांकेर शहर को बीयर लैंड का नाम दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा.क्योंकि रात और शाम को छोड़िए, यहां आपको दिन में भरे बाजार के अंदर भालू के दर्शन हो जाएंगे. शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे शहर के उदय नगर वार्ड की गलियों में भालू को घूमते देखा गया. भालू को देखकर आसपास के लोग सतर्क हो गए. आपको बता दें कि आए दिन शहर में भालू नजर आ रहे हैं. भालू के हमले में कई लोगों को चोट भी आई है.ऐसे में एक बार फिर वन विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जंगल से घिरा हुआ है कांकेर : कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की संख्या ज्यादा है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर की ओर रुख करते हैं. ठंड के मौसम में जंगल में खाने की कमी होने के कारण अक्सर भालू बाहत आते हैं.इस दौरान शहर के घरों में लगे फलदार वृक्षों को भालू अपना निशाना बनाते हैं.जिसके कारण
जामवंत परियोजना हुई फेल : कांकेर शहर में भालू का आतंक लगातार जारी है.आए दिन रिहायशी इलाकों में भालु आ रहे हैं.भालुओं के आने की शिकायत के बाद वन विभाग आधी रात को क्षेत्र में गश्ती तो करता है.लेकिन कुछ दिन बाद फिर से गश्ती बंद कर दी जाती है. कांकेर नगर के शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया गया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन किसी भी पौधे में फल नहीं आए.जिसके कारण भालु अब शहर की ओर आ रहे हैं.