कांकेर: गर्मी तेज होते ही एक बार फिर भोजन पानी की तलाश में भालू आबादी वाले इलाकों के करीब नजर आने लगे हैं, पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना भालू निकालकर सड़कों के किनारे आ जा रहे हैं, जिससे लोगों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं वन विभाग इस बात से बेखबर बना हुआ है.
सरंगपाल जाने वाले मार्ग पर रोजाना शाम होते ही भालू पहाड़ों से उतरकर सड़कों के किनारे आ जा रहे हैं, शनिवार शाम भी दो भालू इस रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के गेट तक पहुंच गए.
एक तरफ जामवंत योजना में सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन उसके बाद भी वन विभाग के सुस्त रवैये के कारण योजना सफल नहीं हो पा रही है और भालू आबादी वाले इलाके में घुस रहे है जो कि लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है.