ETV Bharat / state

Bear entered house in Kanker: कांकेर में दिन दहाड़े घर में घुसा भालू, मची अफरा तफरी ! - bear entered in house

कांकेर में फिर एक बार दिनदहाड़े घर में भालू के घुसने की घटना सामने आई है. शहर के अन्नपूर्णा पारा में एक भालू घर में घुस गया. जिससे आस पास के मोहल्लेवासी दहशत में हैं.

Bear entered house in Kanker
दिन दहाड़े घर में घुसा भालू
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:05 PM IST

दिन दहाड़े घर में घुसा भालू

कांकेर: मोहल्लेवासियों ने बताया कि "अन्नपूर्णापारा के मुकुंद निवासी के घर में दिन में भालू घुस आया. जिस वक्त भालू घर में घुसा उस दौरान घर में कोई नहीं था. इसे देख कर आस पास के रहवासी सहम गए. नगर में आए दिन भालू जंगल से नगर की ओर भोजन पानी की तलाश में घुस आते हैं. अन्नपूर्णा पारा में दिनदहाड़े घुसे भालू से मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल रहा. काफी देर तक भालू इधर उधर घूमता रहा और बाद में जंगल की ओर चला गया."

ऑक्सीवन का विडियो हुआ था वायरल: हाल ही में ऑक्सीवन में दो शावकों के साथ एक मादा भालू नजर आया था. जिसने सबका मन मोह लिया था. जिसे देखने के लिए ऑक्सीवन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कर्मचारियों ने लोगों और भालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी को गेट से बाहर निकाला तब तक मोबाइल में कैद हुआ वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा. विडियो में शावक मादा भालू के साथ खेलते नजर आ रहा था. लोगों में इस वीडियो को लेकर काफी खुशी दिखी.

ऑक्सीवन में लगी थी भीड़: जैसे ही शहर में लोगों को भालू और शावक के होने की जानकारी मिली. वैसे ही ऑक्सीवन में लोगों की भीड़ बढ़ने लग गई. यहां पहुंच कर लोग इकट्ठा होकर भालू और उसके बच्चों का वीडियो शूट करने लगे. भीड़ बढता देख ऑक्सीवन में तैनात कर्मचारियों ने वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला और गेट पर ताला जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: Bear cub in Kanker ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी, मादा भालू के साथ जमकर की मस्ती

ऑक्सीवन के कर्मचारियों ने कही यह बात: ऑक्सीवन के कर्मचारियों ने बताया कि "यह ऑक्सीवन प्रमुख रूप से इन्हीं जानवरों के लिए बनाया गया है. वे अब यहां पानी पीकर आराम करेंगे. इसलिए ऑक्सीवन को बंद किया गया" कर्मचारियों के कहने पर सभी लोग ऑक्सीवन से अपने घरों की ओर रवाना हो गए थे. लेकिन मोबाइल में कैद फोटो वीडियो काफी वायरल हुआ था.

दिन दहाड़े घर में घुसा भालू

कांकेर: मोहल्लेवासियों ने बताया कि "अन्नपूर्णापारा के मुकुंद निवासी के घर में दिन में भालू घुस आया. जिस वक्त भालू घर में घुसा उस दौरान घर में कोई नहीं था. इसे देख कर आस पास के रहवासी सहम गए. नगर में आए दिन भालू जंगल से नगर की ओर भोजन पानी की तलाश में घुस आते हैं. अन्नपूर्णा पारा में दिनदहाड़े घुसे भालू से मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल रहा. काफी देर तक भालू इधर उधर घूमता रहा और बाद में जंगल की ओर चला गया."

ऑक्सीवन का विडियो हुआ था वायरल: हाल ही में ऑक्सीवन में दो शावकों के साथ एक मादा भालू नजर आया था. जिसने सबका मन मोह लिया था. जिसे देखने के लिए ऑक्सीवन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कर्मचारियों ने लोगों और भालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी को गेट से बाहर निकाला तब तक मोबाइल में कैद हुआ वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा. विडियो में शावक मादा भालू के साथ खेलते नजर आ रहा था. लोगों में इस वीडियो को लेकर काफी खुशी दिखी.

ऑक्सीवन में लगी थी भीड़: जैसे ही शहर में लोगों को भालू और शावक के होने की जानकारी मिली. वैसे ही ऑक्सीवन में लोगों की भीड़ बढ़ने लग गई. यहां पहुंच कर लोग इकट्ठा होकर भालू और उसके बच्चों का वीडियो शूट करने लगे. भीड़ बढता देख ऑक्सीवन में तैनात कर्मचारियों ने वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला और गेट पर ताला जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: Bear cub in Kanker ऑक्सीवन में दिखा रियल टेडी, मादा भालू के साथ जमकर की मस्ती

ऑक्सीवन के कर्मचारियों ने कही यह बात: ऑक्सीवन के कर्मचारियों ने बताया कि "यह ऑक्सीवन प्रमुख रूप से इन्हीं जानवरों के लिए बनाया गया है. वे अब यहां पानी पीकर आराम करेंगे. इसलिए ऑक्सीवन को बंद किया गया" कर्मचारियों के कहने पर सभी लोग ऑक्सीवन से अपने घरों की ओर रवाना हो गए थे. लेकिन मोबाइल में कैद फोटो वीडियो काफी वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.