कांकेर: अयोध्या भूमि विवाद मामले में कल यानी शनिवार को फैसला आना है. ऐसे में देश भर में अलर्ट जारी किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो. इसके तहत जिले में भी प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर फैसले के दिन शांति बनाये रखने की अपील की है. प्रशासन ने फैसले के बाद किसी भी तरह के जश्न पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
शांति बनाये रखने की अपील
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब इस पर अंतिम फैसला आना है. ऐसे में साम्प्रदायिक माहौल न बिगड़े इसे लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. प्रशासन समाज प्रमुखों से अपील की है कि वो समाज स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी को समजाइश दें कि अयोध्या मामले में किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर नं डालें और न ही फैसले को लेकर किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन या जश्न मनाएं.
पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद पर SC का जो भी फैसला आए , हमें स्वागत करना चाहिए- रशीद अंसारी
चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
फैसले को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गए हैं. शहर के संवेदनशील इलाकों को पुलिस ने चिन्हित भी किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल नजर रख रही है. कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि शासन ने सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किया है. जिसके तहत समाज प्रमुखों के साथ बैठक रखी गई थी, उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये हैं.