कांकेर : नया शिक्षा सत्र के लिए स्कूलों में एडमिशन शुरू हो चुके हैं और 24 जून से कक्षाएं प्रारम्भ होनी है, लेकिन इस बीच शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अंदरूनी इलाकों के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए अब तक शिक्षा विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई है. इसके कारण बारिश के मौसम में मासूमों को फिर टपकती छत के नीचे जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करना होगा.
जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक के कई स्कूलों का हाल बेहाल है, जहां स्कूल भवनों के मरम्मत की जरूरत है, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई पहल विभाग द्वारा नहीं की गई है. वहीं शिक्षा विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि अब तक उन्हें ये नहीं पता है कि स्कूलों की दशा कैसी है. यानी अब तक स्कूलों के हालात को लेकर कोई रिपोर्ट ब्लॉक स्तर के अधिकरियों से मंगवाई ही नहीं गई है.
बीइओ और प्राचार्यों को दिए गए निर्देश
वहीं इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हमने इस मामले में बीइओ और प्राचार्यो की बैठक में निर्देश दिए हैं कि जर्जर स्कूलों में बच्चो को न बैठाया जाए. वहीं जिन स्कूलों को मरम्मत की जरूरत है, उनकी मरम्मत करवाई जाए.
दूसरे भवनों में लगाई जाएंगी कक्षाएं : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन मेश्राम का कहना है कि कितने स्कूलों में मरम्मत की जरूरत है, इसकी जानकारी नही है, लेकिन बीइओ और प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाए. यदि मरम्मत की जरूरत है, तो मरम्मत करवाया जाए, नहीं तो दूसरे सरकारी भवनों में स्कूल संचालित करवाया जाए.
टपकती छत के नीचे पढ़ते हैं मासूम
पिछली बरसात के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे जब जिले के अंदरूनी इलाके में टपकते छत के नीचे मासूम शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर थे. इसके बाद इस साल भी शिक्षा विभाग नींद से नहीं जागी है. ऐसे में एक बार फिर मासूमों की जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करनी होगी.