ETV Bharat / state

SUPERHIT सहदेव: 'बचपन का प्यार' वाला सहदेव कर रहा छत्तीसगढ़ी में गाना गाने की प्लानिंग - सहदेव की सीएम से मुलाकात

'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' गाना गाकर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना सुकमा का सहदेव अब छत्तीसगढ़ी में गाना गाने की प्लानिंग कर रहा है. सहदेव ने बॉलीवुड सिंगर बादशाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से इस संदर्भ में बात की है.

conversation with sahadev
सहदेव से बातचीत
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:57 PM IST

कांकेर: 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.' ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लोगों की जुबान पर है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा के इस लड़के के गाने के अंदाज ने इंटरनेट यूजर्स को दीवाना बना दिया है. कई हस्तियों ने भी वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया था. अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ हस्तियों को भी लुभाने वाला यह बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है.

सहदेव से बातचीत

सहदेव का गाना सुनकर उन्हें पहले बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया. उसके बाद सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. अपने अनोखे गाने के अंदाज से चर्चित सहदेव अब एक सेलिब्रिटी है,और सहदेव ने अपने इस सफर के बारे में ईटीवी भारत से बात की है.

बादशाह को सुनाया 'सोनू मेरी डार्लिंग' गाना: सहदेव

ईटीवी भारत से बातचीत में सहदेव ने बताया कि, उन्हें बादशाह सर ने बुलाया था और उन्होंने वहां 'सोनू मेरी डार्लिंग' गाना गाकर सुनाया. सहदेव ने कहा, 'मैंने यह गाना मोबाइल से सुना था, मेरे घर में चार लोग हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरी तारीफ की और अब मैं आगे छत्तीसगढ़ी में गाना गाने के बारे में सोच रहा हूं.'

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया

इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता अमित असरानी भी मौजूद थे. असरानी ने कहा, 'सहदेव कम उम्र का बस्तर की माटी का बेटा है. उसे अभी गीत संगीत की कोई ट्रेनिंग नहीं मिली है. इसे अब हम अच्छे तरीके से संगीत की ट्रेनिंग देंगे, ताकि यह छत्तीसगढ़ी में गाना गाने में रुचि दिखाए और छत्तीसगढ़ी में गीत संगीत गाए.' उन्होंने आगे कहा कि सहदेव को गाना सिखाने के लिए एक ट्रेनर दिया जाएगा और बहुत जल्द सहदेव का छत्तीसगढ़ी में गाना आए. इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं. गाना लिखा जाना शुरु हो चुका है, जल्द इसे सहदेव की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा.

जल्द आएगा छत्तीसगढ़ी में सहदेव का गाना

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता असरानी ने कहा कि, सहदेव को संगीत सिखाने के लिए वह सारा खर्च उठाएंगे, ताकि वह संगीत की दुनिया में अपना एक बेहतर भविष्य बना सके. सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव से मुलाकात की थी और इसका एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सहदेव वही गाना गाते हुए सुनाई दे रहे था जिससे वह पॉपुलर हुआ.

सहदेव के इस गाने को अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग सुन रहे हैं. हालांकि शुरू में सहदेव को इस बात की भनक तक नहीं थी कि यह गाना इतना वायरल हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रैपर बादशाह ने सहदेव को और भी गाने का ऑफर दिया है.

कांकेर: 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.' ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लोगों की जुबान पर है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा के इस लड़के के गाने के अंदाज ने इंटरनेट यूजर्स को दीवाना बना दिया है. कई हस्तियों ने भी वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया था. अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ हस्तियों को भी लुभाने वाला यह बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है.

सहदेव से बातचीत

सहदेव का गाना सुनकर उन्हें पहले बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया. उसके बाद सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. अपने अनोखे गाने के अंदाज से चर्चित सहदेव अब एक सेलिब्रिटी है,और सहदेव ने अपने इस सफर के बारे में ईटीवी भारत से बात की है.

बादशाह को सुनाया 'सोनू मेरी डार्लिंग' गाना: सहदेव

ईटीवी भारत से बातचीत में सहदेव ने बताया कि, उन्हें बादशाह सर ने बुलाया था और उन्होंने वहां 'सोनू मेरी डार्लिंग' गाना गाकर सुनाया. सहदेव ने कहा, 'मैंने यह गाना मोबाइल से सुना था, मेरे घर में चार लोग हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरी तारीफ की और अब मैं आगे छत्तीसगढ़ी में गाना गाने के बारे में सोच रहा हूं.'

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया

इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता अमित असरानी भी मौजूद थे. असरानी ने कहा, 'सहदेव कम उम्र का बस्तर की माटी का बेटा है. उसे अभी गीत संगीत की कोई ट्रेनिंग नहीं मिली है. इसे अब हम अच्छे तरीके से संगीत की ट्रेनिंग देंगे, ताकि यह छत्तीसगढ़ी में गाना गाने में रुचि दिखाए और छत्तीसगढ़ी में गीत संगीत गाए.' उन्होंने आगे कहा कि सहदेव को गाना सिखाने के लिए एक ट्रेनर दिया जाएगा और बहुत जल्द सहदेव का छत्तीसगढ़ी में गाना आए. इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं. गाना लिखा जाना शुरु हो चुका है, जल्द इसे सहदेव की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा.

जल्द आएगा छत्तीसगढ़ी में सहदेव का गाना

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता असरानी ने कहा कि, सहदेव को संगीत सिखाने के लिए वह सारा खर्च उठाएंगे, ताकि वह संगीत की दुनिया में अपना एक बेहतर भविष्य बना सके. सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव से मुलाकात की थी और इसका एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सहदेव वही गाना गाते हुए सुनाई दे रहे था जिससे वह पॉपुलर हुआ.

सहदेव के इस गाने को अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग सुन रहे हैं. हालांकि शुरू में सहदेव को इस बात की भनक तक नहीं थी कि यह गाना इतना वायरल हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रैपर बादशाह ने सहदेव को और भी गाने का ऑफर दिया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.