ETV Bharat / state

कांकेर में रोज का झगड़ा खत्म करने महिला के साथ वो किया कि रूह कांप जाए

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 2:23 PM IST

Attempt to bury woman alive in Pakhanjur: कांकेर के पखांजूर में जमीन विवाद में महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.

Attempt to bury woman alive in Pakhanjur
कांकेर में महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के चाणक्यपुरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद में महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पीड़िता के पति ने बताया कि तहसील के अधिकारी/कर्मचारियों ने रंजन महलदार को अपने खेत तक पहुंचने के लिए घास जमीन पर अस्थायी सड़क बनाने को कहा था. लेकिन वो हमारे खेत के तालाब में मिट्टी पाटने लगा और मेरी पत्नी की हत्या की भी कोशिश की. जांच पड़ताल की जा रही है. (Attempt to kill woman in land dispute in Kanker )

कांकेर में जमीन विवाद में महिला की हत्या की कोशिश: चाणक्यपुरी निवासी शंकर मल्लिक ने बताया कि "गांव में उसकी पट्टे की जमीन है. जिसमें वह तालाब बनाकर मछली पालन करता है. उसके जमीन के कुछ आगे गांव के रंजन महलदार का खेत है. खेत तक जाने रास्ता नहीं है. वहां तक रास्ता बनाने रंजन उसकी जमीन व तालाब में मिट्टी पाट रहा था. इसे लेकर तहसील कार्यालय पखांजूर में शिकायत भी की गई थी. इसके बावजूद रंजन उसमें मिट्टी पाटने लगा. इस दौरान शंकर की पत्नी सचिता मल्लिक व मां लक्ष्मी खेत में थी. पत्नी ने मिट्टी पाटने से मना किया तो रंजन इसे लेकर विवाद करने लगा. इसके बाद रंजन व ट्रैक्टर चालक विकास और राकेश ने आपस में चर्चा करते कहा कि "महिला को यहीं दफना देते हैं जिससे यह झगड़ा ही खत्म हो जाएगा". इसके बाद विकास ने महिला के ऊपर एक ट्रॉली मिट्टी उड़ेल कर उसे वहीं दफनाने की कोशिश की".

Balod Crime News: बालोद में सिरफिरे ने छात्रा की ली जान

महिला की सास ने बचाया: महिला की सास ने जैसे-तैसे पीड़ित को बाहर निकाला और इसकी जानकारी अपने बेटे को दी. शंकर मल्लिक खेत पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. उसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा. शंकर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

पति ने दर्ज कराया मामला: पीड़ित महिला के पति ने पखांजूर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार जमीन में मिट्टी पाटने से मेरी पत्नी के मना करने पर राकेश महलदार ने पत्नी से वाद-विवाद किया और थप्पड़ भी मारा. रंजन के कहने पर विकास ने हाईड्रोलिक ट्रेक्टर ट्रॉली से मेरी पत्नी के ऊपर मिट्टी डालकर हत्या करने की कोशिश की.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के चाणक्यपुरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद में महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पीड़िता के पति ने बताया कि तहसील के अधिकारी/कर्मचारियों ने रंजन महलदार को अपने खेत तक पहुंचने के लिए घास जमीन पर अस्थायी सड़क बनाने को कहा था. लेकिन वो हमारे खेत के तालाब में मिट्टी पाटने लगा और मेरी पत्नी की हत्या की भी कोशिश की. जांच पड़ताल की जा रही है. (Attempt to kill woman in land dispute in Kanker )

कांकेर में जमीन विवाद में महिला की हत्या की कोशिश: चाणक्यपुरी निवासी शंकर मल्लिक ने बताया कि "गांव में उसकी पट्टे की जमीन है. जिसमें वह तालाब बनाकर मछली पालन करता है. उसके जमीन के कुछ आगे गांव के रंजन महलदार का खेत है. खेत तक जाने रास्ता नहीं है. वहां तक रास्ता बनाने रंजन उसकी जमीन व तालाब में मिट्टी पाट रहा था. इसे लेकर तहसील कार्यालय पखांजूर में शिकायत भी की गई थी. इसके बावजूद रंजन उसमें मिट्टी पाटने लगा. इस दौरान शंकर की पत्नी सचिता मल्लिक व मां लक्ष्मी खेत में थी. पत्नी ने मिट्टी पाटने से मना किया तो रंजन इसे लेकर विवाद करने लगा. इसके बाद रंजन व ट्रैक्टर चालक विकास और राकेश ने आपस में चर्चा करते कहा कि "महिला को यहीं दफना देते हैं जिससे यह झगड़ा ही खत्म हो जाएगा". इसके बाद विकास ने महिला के ऊपर एक ट्रॉली मिट्टी उड़ेल कर उसे वहीं दफनाने की कोशिश की".

Balod Crime News: बालोद में सिरफिरे ने छात्रा की ली जान

महिला की सास ने बचाया: महिला की सास ने जैसे-तैसे पीड़ित को बाहर निकाला और इसकी जानकारी अपने बेटे को दी. शंकर मल्लिक खेत पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. उसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा. शंकर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

पति ने दर्ज कराया मामला: पीड़ित महिला के पति ने पखांजूर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार जमीन में मिट्टी पाटने से मेरी पत्नी के मना करने पर राकेश महलदार ने पत्नी से वाद-विवाद किया और थप्पड़ भी मारा. रंजन के कहने पर विकास ने हाईड्रोलिक ट्रेक्टर ट्रॉली से मेरी पत्नी के ऊपर मिट्टी डालकर हत्या करने की कोशिश की.

Last Updated : Jun 8, 2022, 2:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.