कांकेर: विधानसभा चुनाव को महज कुछ माह शेष है. भाजपा द्वारा प्रदेश के 21 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. कांग्रेस में भी मंथन के बाद जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा में चुनाव इस बार रोमांचक होने के आसार है. वर्तमान विधायक के खिलाफ इस बार मतदाता क्षेत्रीय विधायक खड़े करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे ये बात सामने आ रही है कि वर्तमान विधायक से कांग्रेस कार्यकर्ता खुश नहीं है.
कोयलीबेड़ा ब्लॉक से स्थानीय को टिकट देने की मांग: अंतागढ़ विधानसभा की बात करे तो कांग्रेस में कोयलीबेड़ा ब्लॉक से रूपसिंह पोटाई, रतिराम दुग्गा का नाम सामने आ रहा है. अंतागढ़ ब्लॉक से बद्री गावड़े का नाम सामने आ रहा है. इन सबका एक पैनल बना हुआ है जिनका कहना है कि अनूप नाग को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दें. कोयलीबेड़ा के रतिराम दुग्गा का नाम प्रमुख रूप से आ रहा है.
कौन है रतिराम दुग्गा: रतिराम दुग्गा मध्यप्रदेश शासन काल से कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं. रतिराम दुग्गा बताते हैं कि 1990 में कांग्रेस प्रवेश किया. उस दौरान जिला में प्रचार सचिव बनाया गया. फिर 1994 में जनपद उपाध्यक्ष बना. संयुक्त सचिव भी था. अभी वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य है. रतिराम दुग्गा ने बताया कि वर्तमान विधायक अनूप नाग से कांग्रेस कार्यकर्ता नाखुश है. इस वजह से कोयलीबेड़ा के लोगों को भी मौका मिलना चाहिए.
इस विधानसभा में 70 फीसदी मतदाता कोयलीबेड़ा ब्लॉक में रहते हैं. इसके अलावा मतदान के दौरान सबसे ज्यादा मतदान कोयलीबेड़ा इलाके से ही होता है. ऐसे में कोयलीबेड़ा इलाके के मतदाताओं को निर्णायक वोटर और कोयलीबेड़ा को वोट बैंक कहा जाने लगा है.
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या: अंतागढ़ विधानसभा सीट में 165148 वोटर है. जिनमे 80958 पुरुष और 84182 महिला वोटर है. महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटर्स की संख्या से ज्यादा है. 8 तृतीय लिंग के वोटर है.
अंतागढ़ विधानसभा में बीते चुनाव की स्थिति: इस विधानसभा में साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के अनूप नाग ने भाजपा के विक्रम उसेंडी को हराया. अनूप नाग को 57,061 वोट मिले, जबकि विक्रम उसेंडी को 43,647 वोट मिले. 13,414 मतों के अंतर से अनूप नाग ने जीत हासिल की.