ETV Bharat / state

SPECIAL: जोगी ने बाबर से की मोहम्मद अकबर की तुलना, लगाए ये बड़े आरोप - अडानी ग्रुप

ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 5:02 PM IST

कांकेर: एक तरफ जहां किरंदुल में आदिवासी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी जारी है. आदिवासियों को समर्थन देने किरंदुल जाने से पहले अमित जोगी ने राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. जोगी का आरोप है कि मोहम्मद अकबर ने अडानी ग्रुप को डिपॉजिट 13 खुदाई के लिए दिया.

अमित जोगी ने मोहम्मद अकबर पर लगाए बड़े आरोप

ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.

क्या है पूरा आरोप-
जोगी ने कहा कि इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मोहम्मद अकबर ने अपने अधिकरियों से सवाल किया था कि अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ है, काम शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है. जिसका जवाब 4 दिन से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने दे दिया है.

जोगी ने अकबर से की बाबर की तुलना
अमित जोगी ने पूरे मामले में अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी. अमित जोगी ने कहा कि, 'जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी. उसी तरह अकबर ने आदिवासियों के नंदी पहाड़ी को डिपॉजिट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है.'

उन्होंने कहा कि, 'मोहम्मद अकबर को अपने नाम के अनुरूप भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन वो बाबर और औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं या तो वो मेरी बातों को गलत साबित कर दें या अपना नाम बदल कर बाबर या औरंगजेब रख लें.'

नक्सलियों की आड़ में 25 हजार पेड़ो की कटाई
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नंद राज पहाड़ी पर नक्सलियों की आड़ में इन्होंने 25 हजार पेड़ कटवा दिए हैं और इसलिए ही अजित जोगी को यहां जाने से रोका जा रहा था. उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से प्रशासन और पुलिस ने किसी को भी यहां जाने नहीं दिया है और आदिवसियों को अपने आराध्य देवी की पूजा करने से रोका है.

'वन मंत्रालय के आदेश पर काटे गए पेड़'
अमित जोगी ने कहा कि अजित जोगी आदिवसी नेताओं के साथ इस पर्वत पर पहुंचे थे और जब उन्होंने वन अधिकरियों से पेड़ों की कटाई के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि वन मंत्रालय के आदेश पर यह पेड़ काटे गए हैं.

कांग्रेस कर रही यहां की जनता से छलावा: जोगी
अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से सत्ता में आने के बाद बस्तर की जनता से छलावा कर रही है, ये सब देख रहें है और इस आंदोलन के जरिए यहां की जनता ने भूपेश बघेल को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि यह पर्वत आदिवासियों का है न कि प्रदेश सरकार का.

कांकेर: एक तरफ जहां किरंदुल में आदिवासी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी जारी है. आदिवासियों को समर्थन देने किरंदुल जाने से पहले अमित जोगी ने राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. जोगी का आरोप है कि मोहम्मद अकबर ने अडानी ग्रुप को डिपॉजिट 13 खुदाई के लिए दिया.

अमित जोगी ने मोहम्मद अकबर पर लगाए बड़े आरोप

ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.

क्या है पूरा आरोप-
जोगी ने कहा कि इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मोहम्मद अकबर ने अपने अधिकरियों से सवाल किया था कि अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ है, काम शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है. जिसका जवाब 4 दिन से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने दे दिया है.

जोगी ने अकबर से की बाबर की तुलना
अमित जोगी ने पूरे मामले में अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी. अमित जोगी ने कहा कि, 'जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी. उसी तरह अकबर ने आदिवासियों के नंदी पहाड़ी को डिपॉजिट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है.'

उन्होंने कहा कि, 'मोहम्मद अकबर को अपने नाम के अनुरूप भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन वो बाबर और औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं या तो वो मेरी बातों को गलत साबित कर दें या अपना नाम बदल कर बाबर या औरंगजेब रख लें.'

नक्सलियों की आड़ में 25 हजार पेड़ो की कटाई
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नंद राज पहाड़ी पर नक्सलियों की आड़ में इन्होंने 25 हजार पेड़ कटवा दिए हैं और इसलिए ही अजित जोगी को यहां जाने से रोका जा रहा था. उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से प्रशासन और पुलिस ने किसी को भी यहां जाने नहीं दिया है और आदिवसियों को अपने आराध्य देवी की पूजा करने से रोका है.

'वन मंत्रालय के आदेश पर काटे गए पेड़'
अमित जोगी ने कहा कि अजित जोगी आदिवसी नेताओं के साथ इस पर्वत पर पहुंचे थे और जब उन्होंने वन अधिकरियों से पेड़ों की कटाई के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि वन मंत्रालय के आदेश पर यह पेड़ काटे गए हैं.

कांग्रेस कर रही यहां की जनता से छलावा: जोगी
अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से सत्ता में आने के बाद बस्तर की जनता से छलावा कर रही है, ये सब देख रहें है और इस आंदोलन के जरिए यहां की जनता ने भूपेश बघेल को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि यह पर्वत आदिवासियों का है न कि प्रदेश सरकार का.

Intro:कांकेर - किरन्दुल में नन्दी पहाड़ को डिपॉज़िट 13 के तहत माइंस खुदाई के लिए अडानी ग्रुप को दिए जाने को लेकर पिछले 4 दिनों से आदिवासी समुदाय का जंगी आंदोलन जारी है ,कल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आदिवासियों के समर्थन में किरन्दुल पहुचे थे वही आज अमित जोगी किरन्दुल रवाना हुए है , अमित जोगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की , इस दौरान अमित जोगी ने डिपॉज़िट 13 को अडानी ग्रुप को दिए जाने को लेकर वन मंत्री मो. अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है ।


Body:अमित जोगी ने प्रदेश के वन मंत्री मो. अकबर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि 12 फरवरी को मो.अकबर की नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक में नन्दी पहाड़ी जहा आदिवासियों की आराध्य देवी विराजमान है उसे डिपॉज़िट 13 में परिवर्तित कर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था जिसके दस्तावेज़ मौजूद है । इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मो. अकबर ने अपने अधिकरियो से सवाल किया था कि अब तक काम चालू क्यों नही हुआ है , कार्य शुरू करने में क्या बाधाएं आ रही है , जिसका जवाब पिछले 4 दिनों से जो आंदोलन आदिवासी समाज ने चलाया है उससे मो. अकबर को मिल गया है।

मो. अकबर की तुलना बाबर से
अमित जोगी ने पूरे मामले में मो. अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी , अमित जोगी ने कहा कि जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी , उसी तरह मो. अकबर ने आदिवासियों की नन्दी पहाड़ी को डिपॉज़िट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है। उन्होंने कहा कि मो. अकबर को अपने नाम के अनुरूप भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन वो बाबर और औरंगजेब के रास्ते मे चल रहे है या तो वो मेरी बातों को गलत साबित कर दे या अपना नाम बदल कर बाबर या औरंगजेब रख ले ।

नक्सलियों की आड़ में 25 हजार पेड़ो की कटाई
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नंदराज पहाड़ी पर नक्सलियों की आड़ में इन्होंने 25 हजार पेड़ कटवा दिए है और इसलिए ही कल अजित जोगी को यहां जाने से रोका जा रहा था , उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से प्रशासन और पुलिस ने किसी को भी यहां जाने नही दिया है और आदिवसियों को अपने आराध्य देवी की पूजा करने से रोका है लेकिन कल अजित जोगी आदिवसी नेताओ के साथ इस पर्वत पर पहुचे थे और जब उन्होंने वन अधिकरियो से पेड़ो की कटाई के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि वन मंत्रालय के आदेश पर यह पेड़ काटे गए है।


Conclusion:कांग्रेस कर रही यहां की जनता से छलावा
अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से सत्ता में आने के बाद बस्तर की जनता से छलावा कर रही है ये सब देख रहे है ,और इस आंदोलन के जरिये यहां की जनता ने भूपेश बघेल को स्पष्ठ संदेश दे दिया है कि यह पर्वत आदिवासियों का है ना कि प्रदेश सरकार का है।
Last Updated : Jun 10, 2019, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.