कांकेर : कोयलीबेड़ा में श्रीपुर के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांववालों ने मनरेगा के तहत हुए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस मामले में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ग्रामीण पखांजूर SDM कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 'मनरेगा के तहत किया गए कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही मुर्गी, गाय शेड और डबरी का बिना निर्माण कराए राशि निकाल ली गई है'.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 'हितग्राहियों को जानकारी ही नहीं है कि उनके नाम से डबरी या शेड आया है. बिना जानकारी दिए राशि गबन कर ली गई'. ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें :कांकेर: कोषाध्यक्ष को गुमराह कर 8 साल तक निकाली RMSA की राशि
SDM ने जांच का दिया आश्वासन
SDM ने कहा कि 'टीम गठित कर जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी'