कांकेर : आमाबेड़ा के आलानार में मासूम की हत्या करने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. 26 दिसंबर को युवक ने दादा-दादी के सामने खेल रही 6 वर्षीय बच्ची की टंगिया मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. आरोपी को पकड़ने दौड़े दादा-दादी को भी मार देने की धमकी देते हुए वो मौके पर फरार हो गया था.
पढ़ें- दादा-दादी के साथ खेत गई 6 साल की मासूम की टंगिया से मारकर हत्या
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में लाश लटकी हुई देखी. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी की सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए, तो दुर्गंध आने लगी. आसपास देखा गया, तो युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. आरोपी युवक का शव पूरी तरह से सड़ गया है. पुलिस अभी मौका मुआयना नहीं कर पाई है.
ये था पूरा मामला
सुकालू राम खोड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 6 वर्षीय बहन अपने दादा-दादी के साथ खेत में गई हुई थी. इस दौरान आरोपी सुखराम सलाम वहां पहुंचा और टंगिया से उस पर वार कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. टंगिया के वार करने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी.