कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र शराब ले जाकर आरोपी अपने साथियों के साथ नये साल की पार्टी करने वाला था. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र ले जा रहे 100 नग बियर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस पूरी कार्रवाई को पखांजूर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है.
नये साल की पार्टी बनाने के लिए ले जा रहा था शराब
पखांजूर एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि नए साल में पार्टी मनाने के लिए छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र ले जा रहे 50 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह New Year की पार्टी करने के लिए बियर ले जा रहा था. एसडीओपी ने बताया कि 2 लाख 15 हजार लगभग कीमत की शराब पुलिस ने पकड़ी है.
रायपुर में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले कलर की गाड़ी में न्यू ईयर पार्टी मनाने अवैध शराब परिवहन महाराष्ट्र की ओर किया जा रहा है. पुलिस ने मरोड़ा के पास चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की चैकिंग की. उसे रोक कर चालाक से नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर संजय झुरी पेंड्री महाराष्ट्र का होना बताया.
वाहन के केबिन में रखी थी शराब
वाहन तलाशी पर पिछले सीट के पीछे अलग से केबिन बनाकर उसमें छिपाकर शराब ले जा रही थी. जब पुलिस ने आरोपी से शराब के डॉक्यूमेंट मांगे तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.