ETV Bharat / state

भालू ने एक शख्स पर किया हमला, बचाव में शख्स ने भालू पर किया हमला, घटना में भालू की मौत - how to save of bear attack

भालू के हमले में इंसान के मौत की खबर आम है, लेकिन इंसान के हमले से भालू की मौत की खबर शायद ही आपने पढ़ी सुनी हो. कांकेर के नरसिंहपुर गांव में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. बचाव में आदमी ने भालू पर हमला कर दिया, जिसमें भालू की मौत हो गई.

Villager kills bear in his defense in kanker
भालू की मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:53 PM IST

कांकेर: कोरर क्षेत्र में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण ने अपने बचाव में भालू पर हमला कर दिया. जिसमें भालू की मौत हो गई. घटना नरसिंहपुर गांव की है, भालू के हमले में घायल ग्रामीण की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानाकरी के मुताबिक ग्रामीण चमनलाल गावड़े के ऊपर भालू ने सुबह अचानक हमला कर दिया. भालू जंगल से भटकते हुए गांव पहुंचा था. हमले में खुद की जान बचाने के प्रयास में ग्रामीण ने डंडे और पत्थर से भालू पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे भालू की मौत हो गई. ग्रामीण ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन अमले को इसकी जानकारी दी. वन अमला खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणो से पूरी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. भालू के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पढ़ें : रंट की चपेट में आने से भालू की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज

पहले भी घट चुकी घटना
इसी इलाके के कुछ साल पहले एक मादा भालू ने सर्चिंग पर निकले बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान गम्भीर रूप से घायल हुआ था. जवान की जान बचाने के लिए उसके साथियों ने भालू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिससे भालू की मौत हो गई थी.

पिछले 2 महीने में हुई भालू की मौत

  • 3 सितंबर को करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई थी.
  • 10 अगस्त को भोजन की तलाश में भटककर गांव पहुंचा भालू कुएं में डूबने से मौत हो गई.
  • 4 अगस्त को महासमुंद में तार बिछाकर भालू का शिकार किया गया.

भालू से कैसे करें बचाव

  • जंगलों में कोशिश करें अकेले कभी न जाएं और समूह में हमेशा एक दूसरे से करीब रहें.
  • अंधेरी झाड़ी, पथरीले टीले, पहाड़ी और गुफाओं के नजदीक न जाएं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने न जाएं.
  • जंगली रास्तों से गुजरते वक्त आवाज करते रहें, जिससे इंसान के आवाज के डर से जानवर खुद ही दूर चले जाएं.
  • अगर आपके सामने भालू आ जाए तो शोर न मचाएं और न ही तेज भागने की कोशिश करें. भालू की तरफ मुंह करते हुए पीछे की ओर चलते रहे जबतक कि एक सुरक्षित दूरी न बन जाए.
  • भालू से सीधे आंख से आंख न मिलाए, लेकिन उसकी हरकतों पर नजर रखें. हड़बड़ी बिलकुल न करें, इससे जानवर घबरा कर हमला कर सकता है.
  • अगर आप अकेले हैं और भालू हमला कर देता है तो उससे लड़ने की कोशिश न करें और न ही भागने की कोशिश करें. अपने दोनों हाथों को कंधे के पीछे ले जाकर इस तरह फंसायें कि आपकी दोनों कोहनी आपके माथे के सामने रहे और आपकी गर्दन आपके हाथों के बनाए सुरक्षा-कवच से ढंका रहे. साथ ही साथ अपने दोनों घुटनों को माथे के करीब ले आकर अपने आप को गेंदनुमा बना लें और एक दिशा में लेट जाएं.
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखिये भालू आपको शिकार करने के लिए हमला नहीं करता है. वह ज़्यादा से ज़्यादा आपको नाखून मारेगा या दांत से काटेगा सिर्फ ये जांचने के लिए कि आपसे उसे खतरा तो नहीं है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एक बार भालू ने हमला कर दिया तो हिलना डुलना बंद कर दें. गेंदनुमा मुद्रा में ही पड़े रहें. भालू आपको नाखूनों से वार करने के बाद खुद ही चला जाएगा.
  • इसके बाद भी तुरंत न बैठे और न ही खड़े हों, इससे आप पर फिर से हमला हो सकता है. भालू के दूर जाने के बाद ही कोई हरकत करें.
  • अगर आपको आपके आसपास भालू के होने की आशंका है तो सबसे पहले वन विभाग को सूचित करें.

कांकेर: कोरर क्षेत्र में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण ने अपने बचाव में भालू पर हमला कर दिया. जिसमें भालू की मौत हो गई. घटना नरसिंहपुर गांव की है, भालू के हमले में घायल ग्रामीण की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानाकरी के मुताबिक ग्रामीण चमनलाल गावड़े के ऊपर भालू ने सुबह अचानक हमला कर दिया. भालू जंगल से भटकते हुए गांव पहुंचा था. हमले में खुद की जान बचाने के प्रयास में ग्रामीण ने डंडे और पत्थर से भालू पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे भालू की मौत हो गई. ग्रामीण ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन अमले को इसकी जानकारी दी. वन अमला खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणो से पूरी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. भालू के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पढ़ें : रंट की चपेट में आने से भालू की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज

पहले भी घट चुकी घटना
इसी इलाके के कुछ साल पहले एक मादा भालू ने सर्चिंग पर निकले बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान गम्भीर रूप से घायल हुआ था. जवान की जान बचाने के लिए उसके साथियों ने भालू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिससे भालू की मौत हो गई थी.

पिछले 2 महीने में हुई भालू की मौत

  • 3 सितंबर को करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई थी.
  • 10 अगस्त को भोजन की तलाश में भटककर गांव पहुंचा भालू कुएं में डूबने से मौत हो गई.
  • 4 अगस्त को महासमुंद में तार बिछाकर भालू का शिकार किया गया.

भालू से कैसे करें बचाव

  • जंगलों में कोशिश करें अकेले कभी न जाएं और समूह में हमेशा एक दूसरे से करीब रहें.
  • अंधेरी झाड़ी, पथरीले टीले, पहाड़ी और गुफाओं के नजदीक न जाएं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने न जाएं.
  • जंगली रास्तों से गुजरते वक्त आवाज करते रहें, जिससे इंसान के आवाज के डर से जानवर खुद ही दूर चले जाएं.
  • अगर आपके सामने भालू आ जाए तो शोर न मचाएं और न ही तेज भागने की कोशिश करें. भालू की तरफ मुंह करते हुए पीछे की ओर चलते रहे जबतक कि एक सुरक्षित दूरी न बन जाए.
  • भालू से सीधे आंख से आंख न मिलाए, लेकिन उसकी हरकतों पर नजर रखें. हड़बड़ी बिलकुल न करें, इससे जानवर घबरा कर हमला कर सकता है.
  • अगर आप अकेले हैं और भालू हमला कर देता है तो उससे लड़ने की कोशिश न करें और न ही भागने की कोशिश करें. अपने दोनों हाथों को कंधे के पीछे ले जाकर इस तरह फंसायें कि आपकी दोनों कोहनी आपके माथे के सामने रहे और आपकी गर्दन आपके हाथों के बनाए सुरक्षा-कवच से ढंका रहे. साथ ही साथ अपने दोनों घुटनों को माथे के करीब ले आकर अपने आप को गेंदनुमा बना लें और एक दिशा में लेट जाएं.
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखिये भालू आपको शिकार करने के लिए हमला नहीं करता है. वह ज़्यादा से ज़्यादा आपको नाखून मारेगा या दांत से काटेगा सिर्फ ये जांचने के लिए कि आपसे उसे खतरा तो नहीं है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एक बार भालू ने हमला कर दिया तो हिलना डुलना बंद कर दें. गेंदनुमा मुद्रा में ही पड़े रहें. भालू आपको नाखूनों से वार करने के बाद खुद ही चला जाएगा.
  • इसके बाद भी तुरंत न बैठे और न ही खड़े हों, इससे आप पर फिर से हमला हो सकता है. भालू के दूर जाने के बाद ही कोई हरकत करें.
  • अगर आपको आपके आसपास भालू के होने की आशंका है तो सबसे पहले वन विभाग को सूचित करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.