ETV Bharat / state

दादा-दादी के साथ खेत गई 6 साल की मासूम की टंगिया से मारकर हत्या

कांकेर में अपने दादा-दादी के साथ खेत गई 6 साल की बच्ची की एक आरोपी ने टंगिया मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है.

girl murdered in kanker
हत्या
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:48 PM IST

कांकेर: आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलानार में 6 साल की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है. प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

प्रार्थी सुकालू राम खोड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 6 वर्षीय बहन अपने दादा-दादी के साथ खेत में गई हुई थी. इस दौरान आरोपी सुखराम सलाम वहां पहुंचा और टंगिया से उस पर वार कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. टंगिया के वार करने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम

सुकालू राम खोड़िया ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी बीआर ध्रुव ने बताया कि बच्ची की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. प्रदेश में हत्या के केस तेजी से बढ़े हैं. आए दिन हत्या, दुष्कर्म के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में खुद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

पढ़ें: राजधानी में सरेराह युवक का मर्डर, वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की घटनाएं:

  • 23 दिसंबर को सूरजपुर में एक कलयुगी पिता ने अपने ही दूधमुंहे बच्चे को पटककर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने पत्नी, सास-ससुर और साले की भी जमकर पिटाई की थी.
  • 21 दिसंबर को भाटापारा में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. युवक बुचीपार गांव का रहने वाला था और सैलून चलाता था. पुलिस ने आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई थी.
  • 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर में शनिवार देर रात आपसी विवाद में तीन युवकों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवकों को गंभीर चोट आई थी.
  • 10 दिसंबर को रायपुर में दो युवतियों पर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा वार कर दिया था. हॉस्पिटल ले जाते समय दोनों युवतियों की मौत हो गई थी.
  • 9 दिसंबर को बेमेतरा के थानखम्हरिया में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था. इस बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया था.
  • बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बटनदार चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
  • 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बटनदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
  • इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन शख्स की गिरफ्तारी की थी.

कांकेर: आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलानार में 6 साल की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है. प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

प्रार्थी सुकालू राम खोड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 6 वर्षीय बहन अपने दादा-दादी के साथ खेत में गई हुई थी. इस दौरान आरोपी सुखराम सलाम वहां पहुंचा और टंगिया से उस पर वार कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. टंगिया के वार करने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम

सुकालू राम खोड़िया ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी बीआर ध्रुव ने बताया कि बच्ची की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. प्रदेश में हत्या के केस तेजी से बढ़े हैं. आए दिन हत्या, दुष्कर्म के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में खुद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

पढ़ें: राजधानी में सरेराह युवक का मर्डर, वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की घटनाएं:

  • 23 दिसंबर को सूरजपुर में एक कलयुगी पिता ने अपने ही दूधमुंहे बच्चे को पटककर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने पत्नी, सास-ससुर और साले की भी जमकर पिटाई की थी.
  • 21 दिसंबर को भाटापारा में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. युवक बुचीपार गांव का रहने वाला था और सैलून चलाता था. पुलिस ने आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई थी.
  • 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर में शनिवार देर रात आपसी विवाद में तीन युवकों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवकों को गंभीर चोट आई थी.
  • 10 दिसंबर को रायपुर में दो युवतियों पर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा वार कर दिया था. हॉस्पिटल ले जाते समय दोनों युवतियों की मौत हो गई थी.
  • 9 दिसंबर को बेमेतरा के थानखम्हरिया में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था. इस बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया था.
  • बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बटनदार चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
  • 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बटनदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
  • इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन शख्स की गिरफ्तारी की थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.