ETV Bharat / state

कांकेर में सामने आए कोरोना के 5 नए मामले, एक्टिव केस 9

कांकेर में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 4 प्रवासी मजदूर है. बताया जा रहा सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. फिलहाल जिले में कुल 9 एक्टिव केस है.

corona patient found in Kanker
कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:07 PM IST

कांकेर: जिले में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 4 प्रवासी मजदूर है. दुर्गुकोंदल और कोयलीबेड़ा ब्लॉक से दो-दो और भानुप्रतापपुर से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था.

जिले में अब तक कोरोना के 26 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 17 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब जिले में कुल 9 एक्टिव केसे है. आज के दो मामले दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सराधुघमरे पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जिसमें से एक मजदूर को केरल से लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. वहीं दो अन्य मजदूर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर से है और एक भानुप्रतापपुर से है.

पढ़ें:- 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित होगा कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास

प्रशासन ने सभी मजदूरों को लाने के टीम को रवाना कर दिया है. संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को सील कर दिया गया है. कोयलीबेड़ा और दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही सबसे अधिक संख्या में मजदूर पलायन करते हैं, जिसके कारण यहां खतरा अब भी बना है.

पढ़ें:-21 हाथियों के दल का धमतरी के बाद कांकेर में दस्तक, वन विभाग सुस्त

जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही है. यहां दो स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं जिले में कुल 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है.

कांकेर: जिले में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 4 प्रवासी मजदूर है. दुर्गुकोंदल और कोयलीबेड़ा ब्लॉक से दो-दो और भानुप्रतापपुर से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था.

जिले में अब तक कोरोना के 26 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 17 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब जिले में कुल 9 एक्टिव केसे है. आज के दो मामले दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सराधुघमरे पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जिसमें से एक मजदूर को केरल से लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. वहीं दो अन्य मजदूर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर से है और एक भानुप्रतापपुर से है.

पढ़ें:- 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित होगा कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास

प्रशासन ने सभी मजदूरों को लाने के टीम को रवाना कर दिया है. संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को सील कर दिया गया है. कोयलीबेड़ा और दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही सबसे अधिक संख्या में मजदूर पलायन करते हैं, जिसके कारण यहां खतरा अब भी बना है.

पढ़ें:-21 हाथियों के दल का धमतरी के बाद कांकेर में दस्तक, वन विभाग सुस्त

जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही है. यहां दो स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं जिले में कुल 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.