कांकेर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सी-60 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया. गढ़चिरौली जिले के उपविभाग धनोरा अंतर्गत पुलिस मदद केंद्र ग्यारापत्ती के कोसमी किसनेली जंगल परिक्षेत्र में पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में सी- 60 के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 5 नक्सली मारे गए, जबकि अन्य नक्सली भाग खड़े हुए. पुलिस ने घटनास्थल से 5 नक्सलियों का शव बरामद किया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है.
मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही उनकी पहचान सामने आ पाएगी.