ETV Bharat / state

कांकेर: BSF के जवानों ने बरामद किया पांच किलो का IED - कांकेर में नक्सली शहीदी सप्ताह

कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का IED बरामद किया है. बरामद करने के बाद जवानों ने ब्लास्ट कर बम को निष्क्रिय कर दिया.

IED bomb recovered in Kanker
कांकेर में 5 किलो IED बम बरामद
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:24 PM IST

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने बुधवार को सर्चिंग के दौरान 5 किलो की IED बम बरामद किया है. जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

IED bomb recovered in Kanker
कांकेर में 5 किलो IED बम बरामद

कोयलीबेड़ा से BSF जवानों की पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से (IED) प्लांट किए जाने की सूचना पर जवानों ने बारीकी से इलाके की सर्चिंग शुरू की. इस दौरान जवानों को कंदाड़ी के जंगलों IED बरामद हुआ, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रखा था.

लगातार जारी है सर्च अभियान

बारिश के महीनों में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं, जिसके चलते नक्सली बैकफुट पर हैं और किसी भी तरह से अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर पुलिस ने नक्सलियों को बैकफुट पर रखा है.

Kanker Naxalite latest news
जवानों ने बम को किया डिफ्यूज

शहीदी सप्ताह में दहशत फैलाने की कोशिश

कोरोना वायरस के कहर बावजूद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया था. इस दौरान भी नक्सलियों ने जमकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के निकट पंखाजूर, बांदे, अंतागढ़ थाना के आसपास बैनर लगाकर पुलिस को चुनौती देने का प्रयास किया था. शहीदी सप्ताह के दौरान कांकेर सहित प्रदेश के अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में उत्पात मचाने का प्रयास किया था. इससे पहले भी सुरक्षाबल के जवानों ने IED बम बरामद किया था. इसके अलावा बैनर-पोस्टर बरामद किया गया था.

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने बुधवार को सर्चिंग के दौरान 5 किलो की IED बम बरामद किया है. जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

IED bomb recovered in Kanker
कांकेर में 5 किलो IED बम बरामद

कोयलीबेड़ा से BSF जवानों की पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से (IED) प्लांट किए जाने की सूचना पर जवानों ने बारीकी से इलाके की सर्चिंग शुरू की. इस दौरान जवानों को कंदाड़ी के जंगलों IED बरामद हुआ, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रखा था.

लगातार जारी है सर्च अभियान

बारिश के महीनों में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं, जिसके चलते नक्सली बैकफुट पर हैं और किसी भी तरह से अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर पुलिस ने नक्सलियों को बैकफुट पर रखा है.

Kanker Naxalite latest news
जवानों ने बम को किया डिफ्यूज

शहीदी सप्ताह में दहशत फैलाने की कोशिश

कोरोना वायरस के कहर बावजूद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया था. इस दौरान भी नक्सलियों ने जमकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के निकट पंखाजूर, बांदे, अंतागढ़ थाना के आसपास बैनर लगाकर पुलिस को चुनौती देने का प्रयास किया था. शहीदी सप्ताह के दौरान कांकेर सहित प्रदेश के अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में उत्पात मचाने का प्रयास किया था. इससे पहले भी सुरक्षाबल के जवानों ने IED बम बरामद किया था. इसके अलावा बैनर-पोस्टर बरामद किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.