कांकेर: खाद्य विभाग ने होटलों में इस्तेमाल हो रहे 10 घरेलू गैस सिलेंडरों समेत एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक भी बरामद किया है. जिला प्रशासन इन दिनों एक्शन मोड़ में है. शुक्रवार को बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण किए गए दो मकानों को तहसील विभाग की टीम ने तोड़ने की कार्रवाई की है. साथ ही शनिवार की सुबह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेत, गिट्टी, ईंट परिवाहन कर रहे 16 ट्रैक्टर, 3 हाइवा और 1 मिनी मेटाडोर को भी पकड़ा है.
बाते दें कि जिले में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के साथ ही लाल ईंटों के निर्माण और विक्रय शिकायतें विभाग को मिल रही थी. जिसे देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर पांच टीमों ने कार्रवाई करते हुए रेत, लाल ईंट और गिट्टी परिवहन कर रही कई वाहनों को जब्त किया है. सुबह हुई कार्रवाई के चलते तस्करों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.
जांजगीर-नैला नगर पालिका के सीएमओ से जानिए कब पहुंचेगा हर घर तक पानी ?
इनके नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एसडीएम यूएस बंदे, मनोज मरकाम तहसीलदार कांकेर, तहसीलदार नजूल एचआर नायक, जीएल साहू नायब तहसीलदार कांकेर और प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विश्ववास कुमार के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया था. जिन्होंने माकड़ी, नारा, सरंगपाल, दुधावा चौक, ज्ञानी चौक और अन्य जगहों से उक्त वाहनों को जब्त किया. नायब तहसीलदार गैंदलाल साहू ने बताया कि जांच के दौरान पीट पास और खनिज परिवहन के लिए वैध दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों को जब्त किया गया है.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग, खतरे में जंगली जानवर
अवैध उत्खनन और परिवाहन पर बड़ी कार्रवाई
अवैध खनन और परिवहन को लेकर इसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. लेकिन इस कार्रवाई में खनिज विभाग को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में सवाल भी उठ रहे हैं. बता दें कि जिले में आबंटित रेत खदानों में लगातार NGT के नियमों को दरकिनार कर चेन माउंटनो से उत्खनन जारी है.